​​YRKKH 5 TWIST: अपने बच्चे को बचा लेगी अक्षरा लेकिन उजड़ जाएगा सुहाग, आएगा भयानक मोड़ ​

archana vashisht

Jul 31, 2023

अक्षरा ने छोड़ा खाना-पानी

अपने बेटे की याद में बीमार अक्षरा खाना-पीना सब छोड़ देती है।

Credit: Star-Plus

मंजरी ने मांगी माफी

अबीर के जाने से पूरा परिवार उदास है वहीं मंजरी को भी अपनी गलती का एहसास होता है और वह सोते हुए अक्षरा के पैर छूती है।

Credit: Star-Plus

अभिमन्यु को होगा पछतावा

अभिमन्यु को अपने बेटे के खोने से बहुत बड़ा सदमा लगता है। वह अबीर को ढूँढने वाले व्यक्ति के लिए इनाम रखता है ।

Credit: Star-Plus

मिल जाएगा अबीर

अक्षरा और अभिमन्यु दोनों मिलकर अबीर को ढूँढ लेंगे। अबीर उन्हें एक मंदिर में मिल जाएगा।

Credit: Star-Plus

गले लगकर रोई अक्षरा

अबीर को देखकर अक्षरा फूट-फुटकर रोने लग जाएगी। वह उसे देखकर अपना व्रत खोलेगी।

Credit: Star-Plus

अभिनव की होगी मौत

शो में दिखाया जाएगा कि अभिनव की गाड़ी को एक ट्रक टक्कर मार देगा, जिसके बाद अभिनव की मौत हो जाएगी।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एल्विश यादव के पक्के दुश्मन हैं ये 5 कंटेस्टेंट, फुकरा इंसान भी हैं गद्दार!

ऐसी और स्टोरीज देखें