archana vashisht
Aug 2, 2023
अबीर अभिमन्यु से अपने मम्मी-पापा के साथ रहने के लिए विश मांगता है। आज शो में दिखाया जाएगा कि अभि बेटे की खुशी के लिए मान जाता है।
Credit: Star-Plus
मंजरी अक्षरा से माफी मांगती है और कहती है कि मैंने एक बेटे को उसकी मां से दूर रखकर बहुत बड़ी गलती कर दी मुझे माफ कर दो।
Credit: Star-Plus
मंजरी कहती है कि मेरे बेटे को मेरी सजा मत दो उसको अबीर से दूर मत करो वह उसके बिना रह नहीं पाएगा।
Credit: Star-Plus
शो में बहुत जल्दी एक नया मोड़ आने वाला है जिसमें अभिनव का किरदार खत्म कर दिया जाएगा। अभिनव की मौत हो जाएगा जिसका जिम्मेदार अभिमन्यु को ठहराया जाएगा।
Credit: Star-Plus
अक्षरा अभिनव की मौत के लिए अभिमन्यु को कोसेगी , वह अभि को अपने पति की मौत का जिम्मेदार बताएगी।
Credit: Star-Plus
अभिनव की मौत से अक्षरा को गहरा सदमा लगेगा। वह अपने पति के गम को सह नहीं पाएगी।
Credit: Star-Plus
अपने पापा अभिनव की मौत की खबर जब अबीर को पता चलेगी तो वह अभिमन्यु से नफरत करनी शुरू कर देगा।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स