Jul 30, 2024
रोहित और रूही में फिर से लड़ाई होगी और फिर वो उसे घर से जान को कह देगा।
Credit: instagram
इस लड़ाई के बाद रूही घर से जाने को तैयार हो जाएगा हालांकि दादीस उसे रूक लेगी।
दादीसा एक बार फिर से अरमान और अभिरा के रिश्ते पर सवाल उठाने वाली है।
दादीसा के सवालों के बाद अरमान, अभिरा से पूछेगा कि वो चुप क्यों है।
अभिरा बोलेगी कि उस अरमान और उसके प्यार पर पूरा भरोसा है।
संजय अपकमिंग एपिसोड में बताएगा कि वो रोहित रूही को साथ नहीं देखना चाहता है।
फूफा सा चाहते है कि अरमान और अभिरा करीब आए। ऐसे में दादीसा अरमान को हमेशा पोद्दार हाउस से बाहर कर दें।
Credit: Timesnow Hindi
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स