Jul 30, 2024

YRKKH 7 Maha Twist: अरमान-अभिरा के रिश्ते पर सवाल उठाएगी दादीसा, संजय दिखाएगा असली चेहरा

Kumar Sarash

रोहित कहेगा ये बात

रोहित और रूही में फिर से लड़ाई होगी और फिर वो उसे घर से जान को कह देगा।

Credit: instagram

घर से जाने को तैयार होगी रूही

इस लड़ाई के बाद रूही घर से जाने को तैयार हो जाएगा हालांकि दादीस उसे रूक लेगी।

Credit: instagram

दादीसा चलेगी चाल

दादीसा एक बार फिर से अरमान और अभिरा के रिश्ते पर सवाल उठाने वाली है।

Credit: instagram

अरमान भी होगा हैरान

दादीसा के सवालों के बाद अरमान, अभिरा से पूछेगा कि वो चुप क्यों है।

Credit: instagram

अभिरा देगी जवाब

अभिरा बोलेगी कि उस अरमान और उसके प्यार पर पूरा भरोसा है।

Credit: instagram

फूफा का सामने आया असली चेहरा

संजय अपकमिंग एपिसोड में बताएगा कि वो रोहित रूही को साथ नहीं देखना चाहता है।

Credit: instagram

अरमान को लेकर कहेगा ये बात

फूफा सा चाहते है कि अरमान और अभिरा करीब आए। ऐसे में दादीसा अरमान को हमेशा पोद्दार हाउस से बाहर कर दें।

Credit: Timesnow Hindi

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Netflix Trending Web Series: दुनियाभर मेंनेटफ्लिक्स पर जमकर देखी जा रही हैं ये वेब सीरीज

ऐसी और स्टोरीज देखें