Aug 1, 2024

YRKKH 7 MAHA TWIST: रूही के चक्कर में भिड़ेंगे अरमान-अभिरा, रोहित को लगेगी मिर्ची

Kumar Sarash

रूही लेने वाली है तलाक

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में रूही जमकर ड्रामा करने वाली है।

Credit: instagram

रोहित से तलाक लेगी रूही

रूही पोद्दार हाउस छोड़कर जा चुकी हैं अब वो रोहित से तलाक लेने वाली हैं। अभिरा रूही का केस लड़ने के लिए मान जाती है।

Credit: instagram

दादीसा करेगी बवाल

अभिरा भी पोद्दरा हाउस पहुंच जाती है। यहां पर घर के गेट पर ही अभिरा के हाथ में तलाक के पेपर्स दादीसा देख लेती हैं और उसे खूब फटकार लगाती हैं।

Credit: instagram

अभिरा का सपोर्ट करेगा अरमान

इस बीच वहां अरमान आ जाएगा और वो दादीसा के सामने अभिरा का साथ देगा

Credit: instagram

अरमान-अभिरा में होगी बहस

रूही के चक्कर में अरमान और अभिरा के बीच बहस हो जाएगी।

Credit: instagram

अरमान से ये बात कहेगी अभिरा

अभिरा, अरमान को कहती है कि उसने रूही को समझाने की कोशिश की थी। हालांकि रूही ने तलाक के पेपर्स पर साइन कर दिए।

Credit: instagram

दादीसा करेगी ये काम

दादी सा और विद्या, रोहित को प्यार का अहसास दिलाने की कोशिश करने वाली है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Upcoming Movies August: बॉक्स ऑफिस पर गदर काटने आ रही हैं ये 7 फिल्में

ऐसी और स्टोरीज देखें