Aug 1, 2024
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में रूही जमकर ड्रामा करने वाली है।
Credit: instagram
रूही पोद्दार हाउस छोड़कर जा चुकी हैं अब वो रोहित से तलाक लेने वाली हैं। अभिरा रूही का केस लड़ने के लिए मान जाती है।
अभिरा भी पोद्दरा हाउस पहुंच जाती है। यहां पर घर के गेट पर ही अभिरा के हाथ में तलाक के पेपर्स दादीसा देख लेती हैं और उसे खूब फटकार लगाती हैं।
इस बीच वहां अरमान आ जाएगा और वो दादीसा के सामने अभिरा का साथ देगा
रूही के चक्कर में अरमान और अभिरा के बीच बहस हो जाएगी।
अभिरा, अरमान को कहती है कि उसने रूही को समझाने की कोशिश की थी। हालांकि रूही ने तलाक के पेपर्स पर साइन कर दिए।
दादी सा और विद्या, रोहित को प्यार का अहसास दिलाने की कोशिश करने वाली है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स