YRKKH Spoiler: अभिमन्यु से माफी मांगेगी अक्षरा, आरोही के कान भरेगी सुरेखा

टाइम्स नाउ नवभारत

Apr 6, 2023

अभिमन्यु करेगा अबीर की मदद

आने वाले एपिसोड में अभिमन्यु अबीर से मिलने हॉस्पिटल जाएगा, जहां अबीर अभिमन्यु से कहेगा कि आप प्लीज मेरी जान बचा लो।

Credit: Yeh-Rishta-Kya-kehlata-Hai

अभिमन्यु होगा इमोशनल

अबीर की ऐसी हालत देखकर अभिमन्यु इमोशनल हो जाएगा और रोने लगेगा। वहीं अभिमन्यु अपने आप से वादा करेगा कि वह अबीर को बचाकर रहेगा।

Credit: Yeh-Rishta-Kya-kehlata-Hai

अक्षरा मांगेगी माफी

अक्षरा अपनी बातों के लिए अभिमन्यु से माफी मांगेगी और अपनी कही कड़वी बातों को लेकर शर्मिंदा होगी।

Credit: Yeh-Rishta-Kya-kehlata-Hai

अभिमन्यु करेगा वादा

वहीं अभिमन्यु अक्षरा से वादा करता है कि वह हर हाल में अबीर की जान बचा लेगा।

Credit: Yeh-Rishta-Kya-kehlata-Hai

आरोही को भढ़काएगी सुरेखा

सुरेखा आरोही को अक्षरा के खिलाफ भढ़काएगी । वह आरोही को कहेगी कि तुम्हारा प्लान उल्टा पड़ रहा है अक्षरा अभिमन्यु फिर से एक हो रहे हैं।

Credit: Yeh-Rishta-Kya-kehlata-Hai

आरोही को होगी जलन

वहीं अक्षरा अभिमन्यु को साथ देखकर आरोही को जलन होगी।

Credit: Yeh-Rishta-Kya-kehlata-Hai

अबीर के लिए मंजरी करेगी पूजा

​मंजरी और रूही अबीर की सही सलामती के लिए पूजा करेंगी।​

Credit: Yeh-Rishta-Kya-kehlata-Hai

फैंस को पसंद आएगा शो में आना वाला ट्विस्ट

मेकर्स ने दर्शकों के लिए जो ट्विस्ट प्लान किए हैं, वो दर्शकों को जरूर पसंद आएंगे।

Credit: Yeh-Rishta-Kya-kehlata-Hai

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: GHKKPM Spoiler: सई बचाएगी विराट की जान, पाखी को आएगी चैन की नींद

ऐसी और स्टोरीज देखें