Aug 9, 2024

YRKKH 7 MAHA TWIST: अरमान का जानी दुश्मन बनेगा रोहित, रूही चलेगी घटिया चाल

Kumar Sarash

अरमान और अभिरा का डेट हुआ खराब

रूही और रोहित की वजह से अरमान और अभिरा का डेट खराब हो गया है।

Credit: instagram

अभिरा ने अरमान को किया

डेट खराब होने की वजह से अरमान गुस्सा हो जाता है। हालांकि अभिरा उसको मना लेती है।

Credit: instagram

विद्या ने अभिरा को लगाई डांट

रूही और रोहित डेट से जल्दी आ जाते हैं। इसपर पोद्दार फैमिली के लोग हैरान हो जाते हैं। रूही बताती है कि वहां पर अरमान और अभिरा भी आ गए थे। इसके बाद विद्या इन दोनों को खूब सुनाती हैं।

Credit: instagram

रूही चलेगी चाल

रोहित और अरमान को लड़ाने के लिए रूही चाल चलने वाली है।

Credit: instagram

रोहित-रूही को गले लगाते देखेगा अरमान

अपकमिंग एपिसोड में अरमान, रोहित और रूही को रोमांस करते देखेगा।

Credit: instagram

रूही के इशारों पर नाचेगा रोहित

रूही जो कुछ भी रोहित को कह रही है वो सबकुछ मान रहा है।

Credit: instagram

रोहित को भड़काएगी रूही

रूही, रोहित को अरमान के खिलाफ भड़काने वाली है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: Netflix Trending: पाकिस्तान में चल रहा इन इंडियन फिल्मों का सिक्का, टॉप पहुंची ये मूवी