Jul 5, 2024
लेटेस्ट एपिसोड में ये दिखाया गया है कि संजय फूफा और दादीसा की वजह से अभिरा का करियर बर्बाद हो गया।
Credit: instagram
अभिरा को झूठे केस में फंसाने वाले दादीसा और फूफासा का अरमान पर्दाफाश करने वाला है।
अरमान कोर्ट की सीसीटीवी फुटेज निकलवाता है, जिससे उसे पता चलता है कि अभिरा का करियर बर्बाद करने के लिए ये सब कुछ संजय फूफा सा ने किया है।
अपकमिंग एपिसोड में अरमान फूफा सा की गिरेबान पकड़ता नजर आएगा।
आने वाले एपिसोड में संजय फूफा और अरमान के बीच जमकर बहस होगी।
अरमान फूफासा को अभिरा से दूर रहने को कहेगा।
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में अरमान, दादी सा को भी धमकी देगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स