नाग-नागिन से कम नहीं हैं TV के ये भाई-बहन, मौका मिलते ही करते हैं वार
ashna malik
आरोही
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की आरोही ने अपनी बहन अक्षरा की पीठ में छूरा घोंपने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। हालांकि बाद में वह उसकी ढाल बन गई थी।
Credit: instagram
पाखी
'अनुपमा' में अभी पाखी भले ही पारितोष के साथ है। लेकिन उसके मन में अपने भाइयों के लिए भी दुनियाभर की जलन रहती है।
Credit: instagram
मालिनी
'इमली' की मालिनी ने अपनी बहन की जिंदगी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। यहां तक कि इमली और आर्यन की मौत भी मालिनी के कारण हुई थी।
Credit: instagram
मन्नत
'रब से है दुआ' में मन्नत अब पूरी तरह से इबादत के पति सुब्हान के पीछे पड़ गई है। वह उससे उसका पति छीनकर बदला लेना चाहती है।
Credit: instagram
रुही
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की रूही अपनी बहन अभिरा की जिंदगी बर्बाद करने पर तुली हुई है। वह उससे उसका पति छीनना चाहती है। उसने अपना खेल तक शुरू कर दिया है।
Credit: instagram
शौर्य
'कुंडली भाग्य' में शौर्य ने अपने भाई राजवीर को तकलीफ पहुंचाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। यहां तक कि शौर्य जानबूझकर राजवीर से उसका प्यार भी छीनना चाहता है।
Credit: instagram
दृष्टि
'मेरा बालम थानेदार' की दृष्टि ने भी अपनी बहन बुलबुल की पीठ में छूरा घोंपा था। वह उसे उसके पति से दूर करना चाहती थी। लेकिन अब उसकी सच्चाई खुल चुकी है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Netflix पर देखें ये 7 डरावने कोरियन शो, माथे से छूट जाएगा पसीना