YRKKH का बेड़ा गर्क करेंगी मेकर्स की ये गलतियां, लीप के बाद भी लगाना पड़ेगा ताला

ashna malik

Nov 1, 2023

अभिमन्यु को करेंगे गायब

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जहां फैंस अभिमन्यु को देखना चाहते हैं तो वहीं मेकर्स ने उसे मारने का प्लान बना लिया है।

Credit: instagram

अभि-अक्षरा को साथ चाहते थे फैंस

फैंस नहीं चाहते थे कि शो में अक्षरा प्रेग्नेंट हो। बल्कि वे चाहते थे कि अभिमन्यु और अक्षरा फिर से साथ आएं। लेकिन मेकर्स की मनमानी ने इसकी रेटिंग गिरा दी।

Credit: instagram

अभिर को करेंगे गायब

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नई पीढ़ी में अभिर का कुछ अता-पता नहीं है। जबकि फैंस चाहते थे कि शो की कहानी अभिर के साथ आगे बढ़े।

Credit: instagram

'गुम है...' की कहानी होगी रिपीट

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी दिखाई जाएगी। रूही और अरमान एक-दूजे से प्यार करेंगे, लेकिन रूही की शादी अरमान के बड़े भाई के साथ हो जाएगी। वहीं अभिरा उसकी देवरानी बनकर आएगी।

Credit: instagram

बहन को बनाएंगे बहन का दुश्मन

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दो बहनों के बीच फिर से जंग छिड़ेगी। अरमान और रूही एक-दूजे से प्यार करेंगे, लेकिन अरमान की शादी अभिरा से हो जाएगी।

Credit: instagram

फैंस को खास नहीं लगे नए लीड

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नए लीड यानी समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी फैंस को इंप्रेस करने में नाकाम साबित हुए।

Credit: instagram

फैंस को पसंद नहीं आई नई कहानी

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की चौथी पीढ़ी में लव ट्रायएंगल देखने को मिलेगा, जिससे दर्शक थक चुके हैं। ऐसे में वे इस कहानी से जरा भी खुश नहीं हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिना पैसा लिए इन एक्टर्स ने कीं ये बॉलीवुड फिल्में, ब्लॉकबस्टर होते ही हुआ पछतावा

ऐसी और स्टोरीज देखें