Aug 23, 2024

YRKKH Spoiler: रूही की नाक के नीचे से सगाई करेंगे अरमान-अभिरा, देखते रह जाएंगी दादीसा!!

Kumar Sarash

अरमान का सपना हुआ पूरा

अरमान का सपना अब पूरा होने वाला है। वो अभिरा से शादी करने वाला है।

Credit: instagram

अभिरा के चेहरे पर दिख रही है खुशी

इस बात से अभिरा भी काफी खुश है। उनके चेहरे पर खुशी झलक रही है।

Credit: instagram

अभिरा-अरमान ने कर ली सगाई

अभिरा और अरमान ने दादीसा और रूही के नाक के नीचे से सगाई कर ली।

Credit: instagram

सगाई के बाद दिए पोज

सगाई करने के बाद अरमान और अभिरा ने कैमरे के सामने पोज दिए।

Credit: instagram

रूही का प्लान फेल

रूही नहीं चाहती थी कि अभिरा-अरमान सगाई करें। हालांकि अब उसका प्लान फेल हो गया।

Credit: instagram

yrkkh (39)

Credit: instagram

दादीसा को बिना बताए ही कर ली सगाई

अभिरा और अरमान ने दादीसा को बिन बताए ही सगाई कर ली है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: मिनटों में टूट गया था आशा-ऋत्विक का पवित्र रिश्ता!! आज भी निभा रहे हैं दोस्ती