Aug 26, 2024

TRP के राजन शाही ने उतारा इन 6 स्टार्स को मौत के घाट, फ़ैस को रुलाए खून के आंसू

Swati Mishra

अभिरा-अरमान जल्द करेंगे शादी

ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखने को मिलेगा की रुही, अभिरा-अरमान को अलग करने कि कोशिश करेगी लेकिन उसके बावजूद इनकी शादी हो जाएगी।

Credit: Instagram

हिना खान

यह रिश्ता क्या कहलाता है में हिना खान उर्फ अक्षरा की मौत से फ़ैस को बड़ा झटका लगा था।

Credit: Instagram

शिवांगी जोशी

ये रिश्ता क्या कहलाता है में शिवांगी जोशी की पहाड़ से गिरने की वजह से मौत हो जाती है। इस सीन भी फैंस के आँसु निकाल दिए थे।

Credit: Instagram

जय सोनी

ये रिश्ता क्या कहलाता है में जय सोनी लीप के बाद एंट्री लेते हैं। हालांकि इनकी भी मौत हो जाती है।

Credit: Instagram

नैतिक की माँ

ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक की माँ और हिना खान की सास के निधन पर भी फैंस के आंसू निकल पड़ते हैं।

Credit: Instagram

रोमित राज

ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोमित राज की भी जल्द मौत होने वाली है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: South romantic movies: अपने पार्टनर संग जरूर देखें ये 7 साउथ अंडररेटेड रोमांटिक फिल्में

ऐसी और स्टोरीज देखें