YRKKH 17 April Twist: अभिरा की पीठ में छुरा घोंपेगा अरमान, रूही को पड़ेगा जोरदार तमाचा
ashna malik
अरमान से वादा लेगी रूही
रूही अरमान से वादा लेगी कि उसका और अभिरा का तलाक होते ही अरमान दादीसा से उनके रिश्ते के लिए बात करे।
Credit: instagram
अभिरा को धोखा देगा अरमान
अरमान रूही के दबाव में आकर उससे वादा कर देता कि वह दादी सा से रिश्ते की बात करेगा। वहीं दूसरी ओर अभिरा, अरमान के प्यार में पागल होती है।
Credit: instagram
अरमान के लिए हदें पार करेगी रूही
रूही अरमान के साथ बैठने के लिए कार में आगे वाली सीट पर बैठ जाती है और अभिरा को पीछे बैठने के लिए कहती है।
Credit: instagram
रूही को औकात दिखाएगी अभिरा
रूही को मजा चखाने के लिए अभिरा अरमान को हटाकर खुद ड्राइविंग सीट पर बैठ जाती है। इस दौरान रूही का मुंह देखने लायक होता है।
Credit: instagram
तलाक के कागज फाड़ेगा अरमान
अभिरा तलाक के कागज अरमान को दिखाकर पूछेगी कि इसपर साइन करना है या नहीं। इसपर अरमान तलाक के पेपर्स लेकर फाड़ देगा, जिससे अभिरा के मन में फिर से प्यार के फूल खिलने लगेंगे।
Credit: instagram
विद्या के सामने सच उगलेगी अभिरा
विद्या अभिरा से पता लगाने की कोशिश करेगी कि मसूरी में उनके बीच सब ठीक था या नहीं। इसपर अभिरा के मुंह से निकल जाएगा कि रूही उसके और अरमान के तलाक के कागज लाई थी।
Credit: instagram
रूही की हरकत जानकर विद्या अभिरा का हाथ पकड़कर घर में ले जाएगी। वह सबके सामने रूही को बुलाकर उसे जोरदार तमाचा मारेगी।