Mar 2, 2023
मंजरी ने अभि-आरोही की शादी की खबर गोयनका परिवार को दे दी है, जो इसमें शामिल होने के लिए तैयार हो गया है।
Credit: YRKKH
अक्षरा अभि और आरोही की शादी में रुकने का फैसला करेगी, जिसकी वजह से ड्रामा होने की उम्मीद है।
Credit: YRKKH
अक्षरा शादी में रुककर अभि और आरोही की शादी की रस्में पूरी कराएगी।
Credit: YRKKH
आरोही-अभि की शादी में अभिनव और अक्षरा की शादी की बात छिड़ेगी।
Credit: YRKKH
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मेकर्स अक्षरा को शादी में रोककर ड्रामा क्रिएट करेंगे और अभि उसके पास फिर लौट सकता है।
Credit: YRKKH
भले ही अभिमन्यु अक्षरा के पास लौटना चाहेगा लेकिन वो अभिनव को चुनेगी।
Credit: YRKKH
अक्षरा और अभिमन्यु को पास आता देख अभिनव का दिल टूटेगा और वो दुखी हो जाएगा।
Credit: YRKKH
Thanks For Reading!
Find out More