Mar 2, 2023

YRKKH: आरोही नहीं अक्षरा संग रहने की मिन्नतें करेगा अभि, आएंगे 7 ट्विस्ट

Rahul Sharma

आरोही-अभि की शादी के लिए तैयार हो जाएंगे सभी

मंजरी ने अभि-आरोही की शादी की खबर गोयनका परिवार को दे दी है, जो इसमें शामिल होने के लिए तैयार हो गया है।

Credit: YRKKH

अभि-आरोही की शादी में रुकेगी अक्षरा

अक्षरा अभि और आरोही की शादी में रुकने का फैसला करेगी, जिसकी वजह से ड्रामा होने की उम्मीद है।

Credit: YRKKH

अभि-आरोही की शादी की रस्में पूरी कराएगी अक्षरा

अक्षरा शादी में रुककर अभि और आरोही की शादी की रस्में पूरी कराएगी।

Credit: YRKKH

अभिनव और अक्षरा की शादी की बात फिर छिड़ेगी

आरोही-अभि की शादी में अभिनव और अक्षरा की शादी की बात छिड़ेगी।

Credit: YRKKH

अक्षरा के पास फिर लौटेगा अभि!!

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मेकर्स अक्षरा को शादी में रोककर ड्रामा क्रिएट करेंगे और अभि उसके पास फिर लौट सकता है।

Credit: YRKKH

अभि नहीं अभिनव को चुनेगी अक्षरा

भले ही अभिमन्यु अक्षरा के पास लौटना चाहेगा लेकिन वो अभिनव को चुनेगी।

Credit: YRKKH

टूटेगा अभिनव का दिल

अक्षरा और अभिमन्यु को पास आता देख अभिनव का दिल टूटेगा और वो दुखी हो जाएगा।

Credit: YRKKH

Thanks For Reading!

Next: पत्नियों को जमाने से छुपाकर रखने के लिए बदनाम हैं ये सितारे