Jul 16, 2024

YRKKH Spoiler: पोद्दार फैमिली के लिए भगवान बनेगी रूही, अभिरा देगी अरमान को झटका

Kumar Sarash

अभिरा कहेगी ये बात

अभिरा, अरमान को शादी के लिए मना कर देगी।

Credit: instagram

अरमान का टूटेगा दिल

दादीसा और अभिरा की वजह से अरमान का दिल टूट जाएगा।

Credit: instagram

दादीसा को आएगा हार्ट अटैक

अपकमिंग एपिसोड में दादीसा को हार्ट अटैक आने वाला है।

Credit: instagram

रूही बचाएगी जान

दादीसा की जान रूही बचाएगी जिसके बाद पोद्दार फैमिली के लोग उनकी पूजा करेंगे।

Credit: instagram

संजय को पड़ेगी डांट

दादीसा संजय को जमकर फटकारने वाली हैं।

Credit: instagram

रूही दिखाएगी तेवर

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में रूही, अभिरा को जमकर सुनाने वाली हैं।

Credit: instagram

अरमान होगा परेशान

इन सब चीजों से अरमान परेशान हो जाएगा। बाद में अभिरा उसको समझाएगी

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कैटरीना कैफ का नाम सुन बेहोश हो गए थे विक्की कौशल! ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

ऐसी और स्टोरीज देखें