Jul 16, 2024
अभिरा, अरमान को शादी के लिए मना कर देगी।
Credit: instagram
दादीसा और अभिरा की वजह से अरमान का दिल टूट जाएगा।
अपकमिंग एपिसोड में दादीसा को हार्ट अटैक आने वाला है।
दादीसा की जान रूही बचाएगी जिसके बाद पोद्दार फैमिली के लोग उनकी पूजा करेंगे।
दादीसा संजय को जमकर फटकारने वाली हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में रूही, अभिरा को जमकर सुनाने वाली हैं।
इन सब चीजों से अरमान परेशान हो जाएगा। बाद में अभिरा उसको समझाएगी
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स