Jun 22, 2024
गुंडे अरमान पर चक्कू से वार कर देंगे। ऐसे में अभिरा उसे बचाएगी। वह अपने साथ उसे माधव के घर ले आएगी। अभिरा डॉक्टर को फोन करेगी, लेकिन वह आने से साफ मना कर देगा।
Credit: instagram
अभिरा खुद अरमान का इलाज करने की कोशिश करेगी। इस दौरान अरमान और अभिरा का रोमांस भी सातवें आसमान पर होगा।
Credit: instagram
अरमान अभिरा से अपने प्यार का इजहार करेगा, साथ ही कहेगा कि वह उसका पहला और आखिरी प्यार है। लेकिन अभिरा, अरमान के चोट का इलाज करने में लगी रहेगी।
Credit: instagram
संजय एक बार फिर से अभिरा पर सवाल खड़ा करेगा। लेकिन मनीषा और मनोज उसकी बोलती बंद करा देंगे। मनोज संजय पर तंज कसेगा कि मासा का नाम डुबाने वाले आप थे और वह आप ही थे जो अभिरा के करियर के पीछे पड़े थे।
Credit: instagram
माधव अरमान की हालत देख परेशान हो जाएगा। लेकिन वह अपने बाव को ही तेवर दिखाएगा और कहेगा कि आप तो दुखी होंगे कि मैं बच कैसे गया।
Credit: instagram
दादी सा विद्या से सवाल करेंगी कि जब उसे रूही और अरमान के अफेयर के बारे में पता था तो उन्हें क्यों नहीं बताया। दादी सा कहेंगी कि रूही और अरमान के चक्कर में रोहित ने भी कुर्बानी दी।
Credit: instagram
अभिरा के लिए अरमान सरप्राइज प्लान करेगा। लेकिन अभिरा उसे झिड़कते हुए कहेगी कि कल तक तुम्हें रूही से प्यार है, आज मुझसे और परसों किसी और से होगा। ये कहकर अभिरा पीठ फेरकर चली जाएगी।
Credit: instagram
Thanks For Reading!
Find out More