Aug 21, 2024
ये रिश्ता क्या कहलाता है के शुरुआत में देखने को मिला की दादी सा अभिरा को सगाई की अंगूठी संभालने के लिए जिम्मेदारी देती है।
Credit: Instagram
सीरियल में आगे देखने को मिलेगा की रुही अभिरा के लिए गुंडे भेजती है।
आधी रात को गुंडे अभिरा के कमरें में घुस जाते हैं और उसे अंगूठी मांगते हैं।
अभिरा गुंडों को अंगूठी ना देकर उनकी पिटाई करती है और पूरे घर में हल्ला मच जाता है।
शादी से पहले अरमान और अभिरा दोनों ही रोमांस में चूर हो जाते हैं।
कहानी में जल्द ही लीप आने वाला है ऐसे में अभिरा और अरमान अलग हो जाएंगे रुही के चलते,
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स