May 17, 2024
अरमान रुही से शादी कर लेगा और उसके साथ नई जिंदगी शुरू करने का फैसला करेगी।
Credit: Instagram
शादी के तोहफे में अरमान रुही को तलाक के पेपर्स देगा और कहेगा की अगर मैं अभिरा को छोड़ सकता हूँ तो तुम्हें भी।
अरमान और रुही के तलाक का सपना बी नानू देखते हैं ऐसे में वह इस शादी के खिलाफ और भी ज्यादा हो जाते हैं।
अपना कानून का पेपर देते हुए अभिरा को रुही और अरमान की शादी का बहुत बुरा लगता है।
रुही की बातों में आकार विद्या रुही और अरमान की शादी की तैयारी करने लगती है।
अरमान और अभिरा का प्यार एक दूसरे के बढ़ता जाएगा और वह एक हो जाएंगे।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स