YRKKH 8 Mega Twist: अरमान के बच्चे की मां बनेगी अभिरा! फटकारी जाएंगी दादीसा
ashna malik
रूही का मुंह बंद करेगी अभिरा
अरमान के स्टेज से गिरने पर रूही अभिरा को डांटेगी। लेकिन अभिरा भी सबके सामने उसका मुंह बंद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
Credit: instagram
माधव की हालत में होगा सुधार
काजल माधव को सारा सच बताएगी। वहीं माधव की हालत में सुधार होना शुरू होगा। डॉक्टर काजल को उसके पास ही रहने के लिए कहेंगे। काजल बार-बार उससे कहेगी कि भाईसा आप उठिए और अरमान-रूही की शादी रोकिये।
Credit: instagram
सड़कर पर रोएगी अभिरा
पोद्दार परिवार से निकाले जाने के बाद अभिरा सड़क पर बैठकर आंसू बहाएगी। वह कहेगी कि मैं किसी काम की नहीं हूं। न मम्मा की यादें बचा पाई और न ही वकील बन पाई।
Credit: instagram
अभिरा से दिल की बात कहेगा अरमान
अभिरा को चुप कराने के लिए अरमान आ जाएगा। वह उससे कहेगा कि मैं तुम्हें तकलीफ में नहीं देख सकता। लेकिन जब अभिरा उससे कारण पूछेगी तो वह कहेगा, "तुम्हारे पहले ही बहुत एहसान हैं हमारे ऊपर।"
Credit: instagram
अरमान के बच्चे की मां बनेगी अभिरा
अरमान से दूर होते ही अभिरा सपना देखना शुरू कर देगी। वह देखेगी कि कैसे दोनों शादी करके खुशी-खुशी साथ में रह रहे हैं। अभिरा ये भी सपना देखेगी कि वह प्रेग्नेंट है और अरमान उसका ख्याल रख रहा है।
Credit: instagram
अरमान के प्यार की भीख मांगेगी रूही
रूही रो-रोकर अरमान के सामने कहेगी कि वह उससे एक बार I Love You कह दे। लेकिन ये कहने की जगह अरमान वहां रखी शराब पी लेता है।
Credit: instagram
दादीसा पर गुस्सा निकालेगा अरमान
शराब के नशे में अरमान दादीसा पर नाराजगी जाहिर करेगा। वह अभिरा से डील करने के लिए भी दादीसा को फटकारेगा। इसके साथ ही अपनी हल्दी की रस्म भी छोड़कर चला जाएगा।
Credit: instagram
रूही का प्यार ठुकराएगा अरमान
फेरों से पहले अरमान को एहसास हो जाएगा कि वह रूही से नहीं अभिरा से प्यार करता है। वह रूही से ये बात कहकर मंदिर से निकल जाएगा। वहीं दूसरी ओर अभिरा शहर छोड़कर जाने का फैसला कर लेगी।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: एकता कपूर ने रातों-रात चमकाई इन स्टार्स की किस्मत, बना डाला स्टार