Sep 3, 2024
सीरियल के शुरुआत में देखने को मिलेगा की विद्या अभिरा पर गुस्सा करते हुए उसे शादी पर ध्यान लगाने के लिए कहेगी।
Credit: Instagram
सीरियल में रुही एक एक कर घरवालों के कान अभिरा के खिलाफी भर रही है।
संजय के कहने पर कावेरी ने अरमान और अभिरा की शादी का एक कान्ट्रैक्ट बनवाया है।
कान्ट्रैक्ट में अभिरा को एक साल तक काम करने से मना किया हुआ था।
दादी द्वारा बनाए गए कान्ट्रैक्ट में अभिरा को साल भर में ही पोद्दार खानदान को वारिस देना होगा।
दादी सा का कान्ट्रैक्ट देख अभिरा उसे साइन करने से मना कर देगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स