Sep 3, 2024

YRKKH 7 Twist: अभिरा-अरमान की शादी को कान्ट्रैक्ट में बदलेगी कावेरी, रखी 3 बड़ी शर्तें

Khushboo Dogra

अभिरा पर गुस्सा बरसाएगी विद्या

सीरियल के शुरुआत में देखने को मिलेगा की विद्या अभिरा पर गुस्सा करते हुए उसे शादी पर ध्यान लगाने के लिए कहेगी।

Credit: Instagram

रुही ने चली चाल

सीरियल में रुही एक एक कर घरवालों के कान अभिरा के खिलाफी भर रही है।

Credit: Instagram

दादी सा ने बनाया कान्ट्रैक्ट

संजय के कहने पर कावेरी ने अरमान और अभिरा की शादी का एक कान्ट्रैक्ट बनवाया है।

Credit: Instagram

अभिरा के आगे रखी ये शर्त

कान्ट्रैक्ट में अभिरा को एक साल तक काम करने से मना किया हुआ था।

Credit: Instagram

दादी सा की दूसरी शर्त

दादी द्वारा बनाए गए कान्ट्रैक्ट में अभिरा को साल भर में ही पोद्दार खानदान को वारिस देना होगा।

Credit: Instagram

कान्ट्रैक्ट में तब्दील हुई शादी

दादी सा का कान्ट्रैक्ट देख अभिरा उसे साइन करने से मना कर देगी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Netflix Trending: दुनियाभर में नेटफ्लिक्स पर गदर काट रही हैं ये इंडियन मूवीज, देखें लिस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें