archana vashisht
Aug 28, 2023
अक्षरा अबीर से कहती है तुझे मैच नहीं खेलना तो ठीक है लेकिन हमें चीयर करने तो चल। अबीर अक्षरा की बात मान लेता है।
Credit: Star-Plus
अक्षरा प्लान बनाती है कि हम सभी अबीर के सामने हारने की कोशिश करेंगे और उसे खेलने पर मजबूर कर देंगे।
Credit: Star-Plus
अबीर मैच को दूर से बैठकर देखता है और मन ही मन सोचता है कि ये लोग गलत खेल रहे हैं।
Credit: Star-Plus
सारा परिवार अबीर को मैच के मैदान में लाना चाहता है लेकिन अबीर खेलने के लिए तैयार नहीं होता।
Credit: Star-Plus
मैच खेलते हुए अभिमन्यु के पैर पर चोट लग जाती है और वह आउट हो जाता है।
Credit: Star-Plus
अक्षरा अबीर से कहती है कि हमारी मदद करो, तब अबीर सभी को खेलने के टिप्स देता है।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स