​YRKKH 5 TWIST : फुटबॉल मैच में को लात मार देगा अबीर , अक्षरा की उम्मीदों पर फिरेगा पानी ​

archana vashisht

Aug 27, 2023

अक्षरा को पैनिक अटैक

अक्षरा कोर्ट में जाती है और उसे पैनिक अटैक आ जाता है। अभिमन्यु उसे सम्भालता है।

Credit: Star-Plus

अक्षरा ने किया चैलेंज

अक्षरा लड़कों को फूटबॉल का चैलेंज देती है और अपने परिवार के साथ खेलने के लिए कहती है।

Credit: Star-Plus

तैयारी में परिवार

पूरा परिवार मिलकर मैच की तैयारी करता है लेकिन अबीर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाता।

Credit: Star-Plus

नहीं है अबीर की रुचि

अबीर फूटबॉल मैच में अपनी रुचि नहीं दिखाता वह सबको इग्नोर करता है।

Credit: Star-Plus

अबीर को खुश करने में लगा परिवार

सारा परिवार चाहता है कि अबीर पुरानी बातों को भुलाकर सबके साथ खेले।

Credit: Star-Plus

गेट पर आया अबीर

जब सारा परिवार मैच के लिए जाता है तो अबीर भी गेट पर आता है लेकिन वह मैच में जाने के लिए मना कर देता है।

Credit: Star-Plus

नहीं जाएगा अबीर

अबीर मैच खेलने नहीं जाएगा वह अक्षरा को गुड लक बोलकर वापिस चला जाएगा।

Credit: Star-Plus

मुस्कान को उठा गुस्सा

अक्षरा और अभिमन्यु को एक साथ देखकर मुस्कान को गुस्सा आता है वह दोनों को बात करते हुए देख चिढ़ जाती है ।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​Anupama 5 Twist: कपाड़िया हाउस बना युद्ध का मैदान, लड़ाई के बीच फूटा पाखी का सिर​

ऐसी और स्टोरीज देखें