Aug 26, 2024
सीरियल के शुरुआत में दिखाया जाएगा की रोहित और अरमान एक दूजे से दिल की बात करते हैं।
Credit: Instagram
अरमान और अभिरा की शादी के लिए कावेरी सोने का कार्ड मंगाती है जिसे देख रुही उसे टॉक देती है।
मुश्किलों से गुजरने के बाद अभिरा और अरमान एक दूजे को प्यार की अंगूठी पहनाकर सगाई कर लेते हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा रुही को जेठ और जेठानी की इज्जत का पाठ पढ़ाती है।
मनीष अभिरा को अक्षरा की शादी का लहंगा देगा और उसे देख खूब रोएगा।
ऐसा माना जा रहा है की शादी के जोड़े वाले सीन पर अक्षरा की वापसी हो सकती है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स