​YRKKH 5 TWIST: अबीर के स्कूल से आई शिकायत, गुस्से में लाल अक्षरा पहुँची बिरला हाउस ​

TNN Entertainment Desk

Jul 21, 2023

अबीर है परेशान

बिरला हाउस में अबीर का बिल्कुल भी मन नहीं लग रहा है वह न तो अच्छे से खेल पा रहा है और ना ही पढ़ता है।

Credit: Star-Plus

अबीर की शिकायत

अबीर की प्रिन्सिपल उसकी शिकायत करते हुए कहती है कि यह न तो पढ़ता है और स्कूल में बदतमीज़ी भी करना है। अगर ये नहीं सुधरा तो इसे स्कूल से निकाल देंगे।

Credit: Star-Plus

ऑफ़िस का पहला दिन

आज अक्षरा का ऑफ़िस का पहला दिन है वह तैयार होकर ऑफ़िस के लिए निकलती है।

Credit: Star-Plus

बिरला हाउस में हंगामा करेगी अक्षरा

अक्षरा स्कूल की शिकायत सुनकर बिरला हाउस पहुँच जाएगी और चिल्लाते हुए कहेगी कि मेरे बच्चे को कहाँ छिपाकर रखा है उसे स्कूल क्यों नहीं भेजा।

Credit: Star-Plus

अक्षरा ने दिए ताने

अक्षरा अभिमन्यु को ताने देती है और कहती है कि तुम मेरे बच्चे को बिगाड़ रहे हो।

Credit: Star-Plus

अभिमन्यु की बढ़ी चिंता

अभिमन्यु अबीर की ऐसी हालत देखकर परेशान हो जाता है। दूसरी तरफ अक्षरा के साथ उसकी तीखी बहस होती है।

Credit: Star-Plus

अक्षरा क्या लेगी फ़ैसला

आगे शो में देखना दिलचस्प होगा कि अक्षरा अपने बेटे को ठीक करने के लिए क्या करती है। क्या वह अबीर की कस्टडी जीत जाएगी या अपने बेटे से हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन फिल्मों के खराब VFX ने उड़ाई मेकर्स की धज्जियां, हुआ करोड़ों का नुकसान

ऐसी और स्टोरीज देखें