TNN Entertainment Desk
Jul 20, 2023
बच्चे अपनी दादी के साथ घर वापस आ जाते हैं। उन्हें देखकर अभिमन्यु के कलेजे को ठंडक पड़ती है।
Credit: Star-Plus
खेलते-खेलते शिवु और अबीर की लड़ाई हो जाती है और शिवु को चोट लग जाती है। तभी वसुंधरा अपने पोते को बचाते हुए अबीर को सुनाने लगती है।
Credit: Star-Plus
मंजरी अपने पोते के लिए अपनी जेठानी वसुंधरा से लड़ने लग जाएगी। वह कहेगी कि किसी ने मेरे पोते को कुछ कहा तो मैं सबको परेशान कर दुंगी ।
Credit: Star-Plus
अक्षरा अबीर से बात करने के लिए बिरला हाउस फ़ोन करती है लेकिन अबीर बात करने से मना कर देता है।
Credit: Star-Plus
अक्षरा अभिमन्यु को कहती है कि तुम अबीर को ग़लत आदत सिखा रहे हो। मूझे मेरा बच्चा वापस चाहिए।
Credit: Star-Plus
मंजरी कोर्ट में अर्ज़ी डालकर अबीर का अक्षरा से मिलना बंद करवा देगी। ये सुनकर अक्षरा पूरी तरह से टूट जाएगी।
Credit: Star-Plus
शो में आगे दिखाया जाएगा कि बड़े पापा अभिनव को कहते हैं कि वह अक्षरा को लेकर कसौली चला जाए।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स