​YRKKH 5 Twist: अबीर को छोड़ कसौली चली जाएगी अक्षरा, मंजरी चलेगी ऐसी चाल ​

TNN Entertainment Desk

Jul 20, 2023

वापस आए बच्चे

बच्चे अपनी दादी के साथ घर वापस आ जाते हैं। उन्हें देखकर अभिमन्यु के कलेजे को ठंडक पड़ती है।

Credit: Star-Plus

वसुंधरा ने लगाया इल्ज़ाम

खेलते-खेलते शिवु और अबीर की लड़ाई हो जाती है और शिवु को चोट लग जाती है। तभी वसुंधरा अपने पोते को बचाते हुए अबीर को सुनाने लगती है।

Credit: Star-Plus

पोते के लिए लड़ेगी मंजरी

मंजरी अपने पोते के लिए अपनी जेठानी वसुंधरा से लड़ने लग जाएगी। वह कहेगी कि किसी ने मेरे पोते को कुछ कहा तो मैं सबको परेशान कर दुंगी ।

Credit: Star-Plus

बात नहीं करेगा अबीर

अक्षरा अबीर से बात करने के लिए बिरला हाउस फ़ोन करती है लेकिन अबीर बात करने से मना कर देता है।

Credit: Star-Plus

अभिमन्यु को सुनाएगी अक्षरा

अक्षरा अभिमन्यु को कहती है कि तुम अबीर को ग़लत आदत सिखा रहे हो। मूझे मेरा बच्चा वापस चाहिए।

Credit: Star-Plus

मंजरी चलेगी चाल

मंजरी कोर्ट में अर्ज़ी डालकर अबीर का अक्षरा से मिलना बंद करवा देगी। ये सुनकर अक्षरा पूरी तरह से टूट जाएगी।

Credit: Star-Plus

कसौली जाएगी अक्षरा

शो में आगे दिखाया जाएगा कि बड़े पापा अभिनव को कहते हैं कि वह अक्षरा को लेकर कसौली चला जाए।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन 7 फिल्मों का फैंस को है बेसब्री से इंतजर, दिन-रात काटना हुआ मुश्किल!

ऐसी और स्टोरीज देखें