​YRKKH 5 Twist: सबके सामने आया मुस्कान का सच, अभिमन्यु करेगा पर्दाफाश ​

टाइम्स नाउ नवभारत

Jun 19, 2023

​सुरेखा को पता चला सच ​

सुरेखा सबके सामने मुस्कान का सच बताती है। वह कहती है कि मुस्कान का किसी के साथ चक्कर चल रहा है।

Credit: Star-Plus

​जमकर होगा तमाशा​

सच पता चलने के बाद सुरेखा सबके सामने तमाशा करेगी और कहेगी कि ये लड़की इस घर की बहू बनने के लायक नहीं है।

Credit: Star-Plus

​अक्षरा करेगी मदद ​

वहीं अक्षरा सबको समझाने की कोशिश करेगी कि वह मुस्कान का पास्ट था इसमें उसकी कोई गलती नहीं है। वह लड़का उसे परेशान कर रहा है।

Credit: Star-Plus

​कायरव हुआ गायब​

शो में दिखाया जाएगा कि सभी बात कर रहे होते हैं तो एकदम से कायरव वहां से ग़ायब हो जाता है। उसे वहां न देखकर अभिनव को ग़ुस्सा आता है ।

Credit: Star-Plus

​अभिमन्यु करेगा मदद ​

अभिमन्यु कायरव के पास जाता है और कहता है कि मुझे उसकी गाड़ी का नंबर याद है मैं उसे मारने जा रहा हूँ, तुम्हें साथ चलना है तो चलो।

Credit: Star-Plus

​कायरव लेगा बदला ​

तभी कायरव कहता है कि उसने मुस्कान को रुलाया है पहला पंच मैं उसे मारूंग। दोनों मिलकर देव को पकड़ने जाते हैं।

Credit: Star-Plus

​सुरेखा ने मांगी माफी ​

तभी बड़े पापा सुरेखा से कहते हैं कि तुम्हें मुस्कान से इस तरीके से बात नहीं करनी चाहिए अभी इस से माफ़ी माँगों वरना अच्छी बात नहीं होगी।

Credit: Star-Plus

​अक्षरा अभिनव को होगी खुशी ​

दोनों साथ में घर आते हैं और सारी बात बताते हैं ये सुनकर अक्षरा और अभिनव बहुत खुश होते हैं कि अभिमन्यु और कायरव ने मिलकर सब सुलझा दिया।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 3 दिनों में ही कृति की हाईएस्ट ग्रोसर बनी आदिपुरुष, हवा में उड़ी ये 10 फिल्में

ऐसी और स्टोरीज देखें