टाइम्स नाउ नवभारत
Jun 19, 2023
सुरेखा सबके सामने मुस्कान का सच बताती है। वह कहती है कि मुस्कान का किसी के साथ चक्कर चल रहा है।
Credit: Star-Plus
सच पता चलने के बाद सुरेखा सबके सामने तमाशा करेगी और कहेगी कि ये लड़की इस घर की बहू बनने के लायक नहीं है।
Credit: Star-Plus
वहीं अक्षरा सबको समझाने की कोशिश करेगी कि वह मुस्कान का पास्ट था इसमें उसकी कोई गलती नहीं है। वह लड़का उसे परेशान कर रहा है।
Credit: Star-Plus
शो में दिखाया जाएगा कि सभी बात कर रहे होते हैं तो एकदम से कायरव वहां से ग़ायब हो जाता है। उसे वहां न देखकर अभिनव को ग़ुस्सा आता है ।
Credit: Star-Plus
अभिमन्यु कायरव के पास जाता है और कहता है कि मुझे उसकी गाड़ी का नंबर याद है मैं उसे मारने जा रहा हूँ, तुम्हें साथ चलना है तो चलो।
Credit: Star-Plus
तभी कायरव कहता है कि उसने मुस्कान को रुलाया है पहला पंच मैं उसे मारूंग। दोनों मिलकर देव को पकड़ने जाते हैं।
Credit: Star-Plus
तभी बड़े पापा सुरेखा से कहते हैं कि तुम्हें मुस्कान से इस तरीके से बात नहीं करनी चाहिए अभी इस से माफ़ी माँगों वरना अच्छी बात नहीं होगी।
Credit: Star-Plus
दोनों साथ में घर आते हैं और सारी बात बताते हैं ये सुनकर अक्षरा और अभिनव बहुत खुश होते हैं कि अभिमन्यु और कायरव ने मिलकर सब सुलझा दिया।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स