YRKKH 5 TWIST: अभिमन्यु को सलाखों के पीछे भेजने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी अक्षु

archana vashisht

Aug 16, 2023

अभिमन्यु के ख़िलाफ गवाही

पूरा गोयनका परिवार आज कोर्ट में अभिमन्यु के ख़िलाफ गवाही देगा।

Credit: Star-Plus

सच जानने की कोशिश करेगा अबीर

अबीर रुही से कहता है कि जरुर कोई न कोई बात हैं हमें सच्चाई का पता लगाना होगा।

Credit: Star-Plus

अबीर को मिला फोन

अबीर को घर में अभिनव का फोन मिलता है वह देखकर सोचता है कि सभी लोग मुझसे झूठ बोल रहे हैं। जरुर कोई बात है।

Credit: Star-Plus

अबीर को सम्भालना हुआ मुश्किल

आगे शो में दिखाया जाएगा कि अबीर सच्चाई जानने की कोशिश करता है वहीं अक्षरा परेशान हो जाती है कि वो उसे सच कैसे बताए।

Credit: Star-Plus

.बेटे के लिए मंजरी ने जोड़े हाथ

अपने बेटे को बचाने के लिए मंजरी अक्षरा के सामने हाथ जोड़ती है और कहती है कि मेरी गलती मत दोहरा, किसी के लिए किसी और को सजा मत दे।

Credit: Star-Plus

बड़े पापा ने आगे रोएगी अक्षु

अक्षरा को घर में अभिनव दिखाई देता है वह बड़े पापा के सामने फूट-फुटकर रोने लगती है।

Credit: Star-Plus

बदला लेकर रहेगी अक्षरा

अक्षरा ने अभिमन्यु को जेल में भेजने के लिए पूरी कोशिश करेगी। वह उसे जेल में भेजने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देगी।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Ormax TRP List 32nd Week: मुंह के बल गिरा 'अनुपमा', टॉप 10 से बाहर हुआ 'गुम है...'

ऐसी और स्टोरीज देखें