archana vashisht
Aug 15, 2023
अक्षरा कहती है कि मैं सोचती थी मैं अभिमन्यु को जानती हूँ लेकिन मैं गलत थी। वह बहुत बड़ा दानव है मैं उससे बदला लेकर रहूँगी।
Credit: Star-Plus
अबीर बार-बार अपने पापा को फोन करता है लेकिन फोन कोई नहीं उठाता। उसके फोन की आवाज कमरे में सुनाई देती है वह ढूँढने की कोशिश करता है।
Credit: Star-Plus
हर जगह खबर फैल जाती है कि अभिमन्यु को अभिनव के मर्डर केस में जेल हुई है।
Credit: Star-Plus
अक्षरा अबीर को समझाने की कोशिश करती है और कहती है कि पापा जल्दी आ जाएंगे।
Credit: Star-Plus
बड़े पापा अक्षरा से कहते हैं कि एक न एक दिन अबीर को सच बताना ही है। यह सही समय हैं उसे सब कुछ बता दो।
Credit: Star-Plus
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अक्षरा जल्द ही अबीर को सच बता देगी।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स