​अबीर ने फेरा अक्षरा से मुँह, जाते-जाते कह गया दिल तोड़ने वाली बात ​

TNN Entertainment Desk

Jul 13, 2023

​स्कूल एडमिशन​

शो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि अक्षरा, अभिनव और अभिमन्यु अबीर के साथ प्रिंसिपल से बात कर रहे होते हैं। जहां प्रिन्सिपल उन्हें समझाती है और अबीर से सवाल करती है।

Credit: Star-Plus

​अबीर से मिला अभिनव ​

अभिनव अबीर के साथ गार्डन में बैठा होता है। जहां दोनों के बीच अच्छी बातचीत होती है।

Credit: Star-Plus

​कसौली जाना चाहता है अबीर ​

अबीर अभिनव को कहता है कि अब मैं अच्छा बच्चा बन गया हूँ आपकी सारी बात मानूँगा, तभी तो आप मुझे कसौली लेकर जाओगे।

Credit: Star-Plus

​अबीर ने फेरा अक्षरा से मुँह ​

मीटिंग के बाद अक्षरा अबीर से बात करती है और उसे जैम, चॉकलेट देती है लेकिन अबीर इसे लेने से मना कर देता है और वहाँ से चलने के लिए कहता है।

Credit: Star-Plus

​अबीर ने कही कड़वी बात ​

अबीर कहता है कि मुझे मैम ने कहा है कि मैं सारी पुरानी आदत छोड़ दूँ इसलिए मैं जैम खाने की आदत भी छोड़ रहा हूँ।

Credit: Star-Plus

​अभिमन्यु के साथ चला जाएगा अबीर ​

तभी अबीर अभि का हाथ पकड़कर वहाँ से चला जाता है। अक्षरा और अभिनव दोनों देखते रह जाते हैं।

Credit: Star-Plus

बिरला हाउस जाएगी अक्षरा

अक्षरा सुबह उठकर अबीर के लिए नाश्ता बनाती है और अबीर को खिलाने बिरला हाउस जाएगी।

Credit: Star-Plus

OMG के इस सीन पर भड़की जनता

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने चोरी-छिपे लिए 7 फेरे, कोर्ट बना शादी का मंडप!​

ऐसी और स्टोरीज देखें