TNN Entertainment Desk
Jul 13, 2023
शो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि अक्षरा, अभिनव और अभिमन्यु अबीर के साथ प्रिंसिपल से बात कर रहे होते हैं। जहां प्रिन्सिपल उन्हें समझाती है और अबीर से सवाल करती है।
Credit: Star-Plus
अभिनव अबीर के साथ गार्डन में बैठा होता है। जहां दोनों के बीच अच्छी बातचीत होती है।
Credit: Star-Plus
अबीर अभिनव को कहता है कि अब मैं अच्छा बच्चा बन गया हूँ आपकी सारी बात मानूँगा, तभी तो आप मुझे कसौली लेकर जाओगे।
Credit: Star-Plus
मीटिंग के बाद अक्षरा अबीर से बात करती है और उसे जैम, चॉकलेट देती है लेकिन अबीर इसे लेने से मना कर देता है और वहाँ से चलने के लिए कहता है।
Credit: Star-Plus
अबीर कहता है कि मुझे मैम ने कहा है कि मैं सारी पुरानी आदत छोड़ दूँ इसलिए मैं जैम खाने की आदत भी छोड़ रहा हूँ।
Credit: Star-Plus
तभी अबीर अभि का हाथ पकड़कर वहाँ से चला जाता है। अक्षरा और अभिनव दोनों देखते रह जाते हैं।
Credit: Star-Plus
अक्षरा सुबह उठकर अबीर के लिए नाश्ता बनाती है और अबीर को खिलाने बिरला हाउस जाएगी।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स