archana vashisht
Aug 11, 2024
रोहित को अरमान पर गुस्सा आएगा और वह कहेगा कि अरमान ने उसकी जिंदगी खराब कर दी।
Credit: Twitter
रोहित दादी सा के सामने कहता है कि वह अरमान और अभिरा की शादी के लिए हाँ भर दें तभी रुही और रोहित एक होंगे।
Credit: Twitter
दादी सा रोहित के कहने पर भी जिद्द पकड़कर बैठ जाती है और वह कहती है कि अरमान अभिरा की शादी कभी नहीं हो सकती।
Credit: Twitter
अरमान अभिरा को समझाता है कि दादी शादी के लिए हाँ भर देगी, लेकिन अभिरा कहती है कि वो कभी खुश नहीं होंगी।
Credit: Twitter
अभिरा अरमान से कहती है कि दादी उससे नफरत करती है, अगर मैं पोद्दार हाउस में गई तो सब खराब हो जाएगा।
Credit: Twitter
रुही मन ही मन प्लान बना रही है कि वह अभिरा और रोहित को रास्ते से हटाकर अरमान के पास वापस चली जाएगी।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स