​YRKKH 7 TWIST: रोहित के गुस्से की आग में जलेगा अरमान-अभिरा का प्यार,रुही चलेगी नई चाल ​

archana vashisht

Aug 11, 2024

रोहित को आएगा गुस्सा

रोहित को अरमान पर गुस्सा आएगा और वह कहेगा कि अरमान ने उसकी जिंदगी खराब कर दी।

Credit: Twitter

रोहित रखेगा शादी की बात

रोहित दादी सा के सामने कहता है कि वह अरमान और अभिरा की शादी के लिए हाँ भर दें तभी रुही और रोहित एक होंगे।

Credit: Twitter

दादी सा की जिद्द

दादी सा रोहित के कहने पर भी जिद्द पकड़कर बैठ जाती है और वह कहती है कि अरमान अभिरा की शादी कभी नहीं हो सकती।

Credit: Twitter

अभिरा को है डर

अरमान अभिरा को समझाता है कि दादी शादी के लिए हाँ भर देगी, लेकिन अभिरा कहती है कि वो कभी खुश नहीं होंगी।

Credit: Twitter

नहीं रहना चाहती साथ

अभिरा अरमान से कहती है कि दादी उससे नफरत करती है, अगर मैं पोद्दार हाउस में गई तो सब खराब हो जाएगा।

Credit: Twitter

रुही चलेगी चाल

रुही मन ही मन प्लान बना रही है कि वह अभिरा और रोहित को रास्ते से हटाकर अरमान के पास वापस चली जाएगी।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जिंदगी में जरूर देखें सुनील शेट्टी की ये फिल्में, एक्शन के साथ मजा होगा डबल

ऐसी और स्टोरीज देखें