archana vashisht
Jul 10, 2024
अरमान अभिरा का ख्याल रखता है उसके लिए कॉफी बनाकर लाता है। वहीं अभिरा भी अरमान को गले लगाती है।
Credit: twitter
अरमान दादी सा से माफी माँगता है और उन्हें गले लगाता है। इसी के साथ वह कहता है कि अब मेरे लिए अभिरा भी उतनी ही मायने रखती है जितनी आप।
Credit: twitter
अभिरा अरमान से कहती है कि गुनहेगार को सजा जरुर मिलनी चाहिए ताकि वह दोबारा ऐसा कोई काम ना करें।
Credit: twitter
रुही अभिरा से कहती है कि मैं इनका सारा खर्चा उठाने को तैयार हूं। जो भी नुकसान हुआ है मैं उसकी भरपाई करूंगी।
Credit: twitter
कोर्ट में अभिरा और अरमान का आमना-सामना होगा। अभिरा जहां रुही को सजा दिलाना चाहती है वहीं अरमान रुही को बचाना चाहता है।
Credit: twitter
अरमान अभिरा को कहता है कि कोर्ट के चक्कर काटने से क्या फायदा कोर्ट के बाहर ही समझौता कर लेते हैं । लेकिन अभिरा ये बात नहीं मानती और अपनी जिद पर अडी रहती है।
Credit: twitter
Credit: twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स