​YRKKH 7 TWIST: रुही को कोर्ट में घसीटकर ले जाएगी अभिरा, सबके सामने इज्जत को करेगी तार-तार​

archana vashisht

Jul 10, 2024

अभिरा पर प्यार लुटाएगा अरमान

अरमान अभिरा का ख्याल रखता है उसके लिए कॉफी बनाकर लाता है। वहीं अभिरा भी अरमान को गले लगाती है।

Credit: twitter

दादी सा से माफी मांगेगा अरमान

अरमान दादी सा से माफी माँगता है और उन्हें गले लगाता है। इसी के साथ वह कहता है कि अब मेरे लिए अभिरा भी उतनी ही मायने रखती है जितनी आप।

Credit: twitter

रुही को सजा दिलाएगी अभिरा

अभिरा अरमान से कहती है कि गुनहेगार को सजा जरुर मिलनी चाहिए ताकि वह दोबारा ऐसा कोई काम ना करें।

Credit: twitter

समझौता करना चाहती है रुही

रुही अभिरा से कहती है कि मैं इनका सारा खर्चा उठाने को तैयार हूं। जो भी नुकसान हुआ है मैं उसकी भरपाई करूंगी।

Credit: twitter

आमने-सामने आएंगे अरमान-अभिरा

कोर्ट में अभिरा और अरमान का आमना-सामना होगा। अभिरा जहां रुही को सजा दिलाना चाहती है वहीं अरमान रुही को बचाना चाहता है।

Credit: twitter

अभिरा सिखाएगी सबक

अरमान अभिरा को कहता है कि कोर्ट के चक्कर काटने से क्या फायदा कोर्ट के बाहर ही समझौता कर लेते हैं । लेकिन अभिरा ये बात नहीं मानती और अपनी जिद पर अडी रहती है।

Credit: twitter

अब एक बार फिर रुही के कारण अरमान-अभिरा आमने-सामने होंगे।

Credit: twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Real Story: सच्ची कहानियों पर बनीं इन वेब सीरीज ने OTT पर मचाया तहलका

ऐसी और स्टोरीज देखें