​YRKKH 5 TWIST : अभिमन्यु की धज्जियां उड़ाएगी मुस्कान, देखता रह जाएगा सारा हॉस्पिटल ​

archana vashisht

Aug 9, 2023

अभिनव को लगी चोट

बीते एपिसोड में अभिनव को पहाड़ी से गिरकर चोट लग जाती है और वह ज़िंदगी मौत के बीच जंग लड़ता है।

Credit: Star-Plus

घरवालों के पास पहुंची खबर

अभिनव के एक्सिडेंट की खबर सभी घरवालों के पास पहुँच जाती है । हर कोई परेशान हो जाता है।

Credit: Star-Plus

अभिमन्यु के हाथ में ज़िंदगी

डॉक्टर अभिमन्यु से कहते हैं कि आप ही इसे बचा सकते हो, जल्द से जल्द ऑपरेशन करना होगा।

Credit: Star-Plus

मनीष का हुआ बुरा हाल

मनीष बार-बार अभिनव को याद कर कहता है कि अभिमन्यु ने अभिनव जी को नुक़सान पहुंचाया है। वह परेशान हो जाता है।

Credit: Star-Plus

अबीर को बोला झूठ

अक्षरा अबीर से कहती है कि उसके पापा कुछ दिनों के लिए कसौली गए हैं वह जल्द ही आ जाएंगे।

Credit: Star-Plus

जल्द आएगा होश

शो में आगे दिखाया जाएगा कि अभिनव को होश आ जाता है और वह अक्षरा से बात भी करता है।

Credit: Star-Plus

मुस्कान का फूटा ग़ुस्सा

मुस्कान को जब पता चलता है कि उसके भाई को चोट लगती है वह रोने लगती है और हॉस्पिटल जाने की जिद्द करती है।

Credit: Star-Plus

अभि के गले पड़ेगी मुस्कान

मुस्कान हॉस्पिटल जाते ही अभिमन्यु का गला पकड़ लेगी और उसे अपने भाई जी की चोट का ज़िम्मेदार बताते हुए लड़ाई करेगी।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ORMAX TRP 31 WEEK: ये रिश्ता क्या है ने मारी बाजी, अनुपमा को दी जोरदार पटकनी

ऐसी और स्टोरीज देखें