archana vashisht
Aug 9, 2023
बीते एपिसोड में अभिनव को पहाड़ी से गिरकर चोट लग जाती है और वह ज़िंदगी मौत के बीच जंग लड़ता है।
Credit: Star-Plus
अभिनव के एक्सिडेंट की खबर सभी घरवालों के पास पहुँच जाती है । हर कोई परेशान हो जाता है।
Credit: Star-Plus
डॉक्टर अभिमन्यु से कहते हैं कि आप ही इसे बचा सकते हो, जल्द से जल्द ऑपरेशन करना होगा।
Credit: Star-Plus
मनीष बार-बार अभिनव को याद कर कहता है कि अभिमन्यु ने अभिनव जी को नुक़सान पहुंचाया है। वह परेशान हो जाता है।
Credit: Star-Plus
अक्षरा अबीर से कहती है कि उसके पापा कुछ दिनों के लिए कसौली गए हैं वह जल्द ही आ जाएंगे।
Credit: Star-Plus
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अभिनव को होश आ जाता है और वह अक्षरा से बात भी करता है।
Credit: Star-Plus
मुस्कान को जब पता चलता है कि उसके भाई को चोट लगती है वह रोने लगती है और हॉस्पिटल जाने की जिद्द करती है।
Credit: Star-Plus
मुस्कान हॉस्पिटल जाते ही अभिमन्यु का गला पकड़ लेगी और उसे अपने भाई जी की चोट का ज़िम्मेदार बताते हुए लड़ाई करेगी।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स