​YRKKH 5 TWIST : अभिमन्यु के हाथ में अक्षरा का सुहाग, यमराज से लड़कर बचा पाएगा जान!!!​

archana vashisht

Aug 8, 2023

अभिनव को देखने निकला परिवार

घर के सभी लोग अभिनव को ढूँढते हुए आते हैं और देखते हैं कि अभिनव बेहोश हालत में पड़ा है।

Credit: Star-Plus

सबकी हालत हुई ख़राब

बड़े पापा अभिनव को देखते-देखते खाई के पास पहुँच जाते हैं जहां उन्हें अभिनव के होने का एहसास होता है।

Credit: Star-Plus

फिसलकर गिरा अभिनव

अभिनव खाई से फिसलकर गिर जाएगा और बेहोश हो जाएगा।

Credit: Star-Plus

अभिनव की हालत नाजुक

अभिनव की हालत बहुत नाजुक डॉक्टर ने उसके दिल पर खतरा बताते हुए हॉस्पिटल में अड्मिट किया है।

Credit: Star-Plus

अक्षरा का हुआ बुरा हाल

अभिनव को इस हालत में देख अक्षरा सुध-बुध खो बैठती है और रोने लगती है।

Credit: Star-Plus

अभिमन्यु के हाथ में अभिनव की जान

अक्षरा अभिमन्यु से कहती है कि तुम ही मेरे अभिनव को बचा सकते हो अब तुम्हारे हाथ में मेरे पति की जान है।

Credit: Star-Plus

अक्षरा को पहले से था एहसास

अक्षरा बार-बार कहती है कि उसे सुबह कुछ गलत होने का एहसास हो रहा था ।

Credit: Star-Plus

बच पाएगी अभिनव की जान!!

आगे शो में दिखाया जाएगा कि अभिनव की हालत बहुत सिरियस है डॉक्टर ने उसका बचना मुश्किल बता दिया है।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​अनुपमा- ये रिश्ता की TRP में सेंध लगाएंगे ये 7 सितारें, इन शोज से कर रहे हैं वापसी​

ऐसी और स्टोरीज देखें