​YRKKH MEGA TWIST: मरते-मरते बचा अबीर, मंजरी पर मंडराया बड़ा खतरा​

archana vashisht

Sep 7, 2023

लगी आग

सभी त्यौहार मनाने में व्यस्त होते हैं , वहीं पीछे से पंडाल में आग लग जाती है.

Credit: Star-Plus

मंजरी-अबीर फंसे

इस आग में अबीर और मंजरी फंस जाते हैं.

Credit: Star-Plus

घुटने लगता है दम

आग में अबीर का दम घुटने लगता है और वेह बेहोश हो जाता है.

Credit: Star-Plus

बची जान

अभिमन्यु अबीर को जैसे-तैसे बचा लेता है. अक्षर चैन की सांस लेती है.

Credit: Star-Plus

मंजरी की हालत खराब

मंजरी भी आग में बुरी तरह फंस जाती है. उसे निकलने का रास्ता नजर नहीं आता.

Credit: Star-Plus

मंजरी की जान को है खतरा

आगे शो में दिखाया जाएगा मंजरी आग में बुरी तरह झुलस जाती है. उसकी जान को बड़ा खतरा है.

Credit: Star-Plus

वसुंधरा को आया गुस्सा

वसुंधरा अभिमन्यु पर गुस्सा करती है कि तुम्हारी वजह से मंजरी की ये हालत हुई है.

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कैटरीना-करीना की नाम में दम करने आईं ये 10 साउथ हसीनाएं, मचा रही हैं तहलका

ऐसी और स्टोरीज देखें