Jan 31, 2025
विद्या की पीठ पीछे अरमान और अभिरा गार्डन में एक-दूजे से मिले। इस दौरान दोनों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान दिखी।
Credit: instagram
अरमान अभिरा पर फूलों की बारिश करता नजर आया। इस दौरान उसने अभिरा पर जमकर प्यार लुटाया।
अरमान और अभिरा फोटोज में एक-दूजे में खोए नजर आए। मानों उन्होंने खुद के बीच की सारी दरारें मिटा दी हों।
अभिरा ने इस दौरान ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें उसका लुक बेहद जबरदस्त लगा।
अरमान अपने डैशिंग लुक्स से कहर ढाने का कोई मौका नहीं छोड़ता है। इस फोटो में भी अरमान का स्वैग देखने लायक रहा।
विद्या की वजह से ही अरमान और अभिरा में दूरियां आई थीं। लेकिन फोटो में दोनों विद्या की पीठ पीछे एक होते नजर आए।
फोटो में अरमान अभिरा के हाथों पर किस करते नजर आया। साथ में क्वालिटी टाइम बिताते वक्त अरमान और अभिरा रोमांस में चूर दिखे।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स