Jan 31, 2025

YRKKH BTS Pics: विद्या की पीठ पीछे रोमांस में चूर दिखे अरमान-अभिरा, दरारें भूल हुए एक

ashna malik

​गार्डन में मिले अरमान और अभिरा​

विद्या की पीठ पीछे अरमान और अभिरा गार्डन में एक-दूजे से मिले। इस दौरान दोनों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान दिखी।

Credit: instagram

​अरमान ने की अभिरा पर फूलों की बारिश​

अरमान अभिरा पर फूलों की बारिश करता नजर आया। इस दौरान उसने अभिरा पर जमकर प्यार लुटाया।

Credit: instagram

​दरारें भूलकर एक हुए अरमान-अभिरा​

अरमान और अभिरा फोटोज में एक-दूजे में खोए नजर आए। मानों उन्होंने खुद के बीच की सारी दरारें मिटा दी हों।

Credit: instagram

​ब्लू साड़ी में प्यारी लगी अभिरा​

अभिरा ने इस दौरान ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें उसका लुक बेहद जबरदस्त लगा।

Credit: instagram

You may also like

मोहम्मद सिराज से पहले इस एक्टर संग माहिर...
Hera Pheri 3 समेत इन फिल्मों के तीसरे पा...

​अरमान के अंदाज ने भी जीता दिल​

अरमान अपने डैशिंग लुक्स से कहर ढाने का कोई मौका नहीं छोड़ता है। इस फोटो में भी अरमान का स्वैग देखने लायक रहा।

Credit: instagram

​अरमान-अभिरा ने दिखाया विद्या को ठेंगा​

विद्या की वजह से ही अरमान और अभिरा में दूरियां आई थीं। लेकिन फोटो में दोनों विद्या की पीठ पीछे एक होते नजर आए।

Credit: instagram

​रोमांस में चूर हुए अभिरा-अरमान​

फोटो में अरमान अभिरा के हाथों पर किस करते नजर आया। साथ में क्वालिटी टाइम बिताते वक्त अरमान और अभिरा रोमांस में चूर दिखे।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मोहम्मद सिराज से पहले इस एक्टर संग माहिरा शर्मा ने लड़ाया था इश्क, आज करती हैं नफरत

ऐसी और स्टोरीज देखें