Sep 28, 2024
कल रात हुए इवेंट में भूमि पेड़नेकर ने अनोखी ड्रेस पहनी जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है।
Credit: Instagram
उनके चेस्ट से लेकर पेट तक हर ग्लास जैसी चोली बनी हुई थी, उन्होंने हाथ में भी वैसे ही कंगन पहने थे।
भूमि की इस साड़ी का नाम है ग्लास आर्मर साड़ी, जिसे रॉ मैंगो ने बनाया है।
इसे मनीषा मेलवानी ने तैयार किया है।
हालांकि इस अनोखी ड्रेस को फैंस ट्रोल कर रहे हैं उन्हें ये पसंद नहीं आइ।
हालांकि भूमि ने अपने स्टाइल में कुछ नयापन जोड़ा है। आप बताइए आपको कैसी लगी एक्ट्रेस की ये ड्रेस
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स