Jun 27, 2023

UP में जन्म, दिल्ली में पढ़ाई और इंडिया के लिए सेवा...रवि किशन की बेटी करेंगी यह काम

अभिषेक गुप्ता

एक्टर से नेता बने रवि किशन की छोटी बेटी ने उनका बड़ा नाम किया है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

बिटिया इशिता शुक्ला जल्द ही इंडियन डिफेंस सर्विस में शामिल हो जाएंगी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

21 साल की इशिता अग्निपथ योजना के तहत सुरक्षा बलों को ज्वॉइन करेंगी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उनका जन्म उत्तर प्रदेश (यूपी) के जौनपुर में 10 फरवरी को हुआ था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के राजधानी कॉलेज से उन्होंने ग्रैजुएशन किया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह इसके अलावा एनसीसी (नेशनल कैडेट कॉर्प्स) कैडेट भी रह चुकी हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्हें इसके अलावा स्केच बनाना और पेंटिंग करना बहुत अच्छा लगता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्हें घूमने-फिरने का खूब शौक है और वह इन्डोर शूटिंग भी करती रही हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्हें कुत्ते भी बहुत पसंद हैं। वैसे, इशिता से बड़ी घर में दो और बहनें भी हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

साल 2022 में इशिता को एनसीसी के एडीजी से अवॉर्ड फॉर एक्सिलेंस दिया गया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्हें कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर (एवीएसएम) ने बेस्ट कैडेट के अवॉर्ड से भी नवाजा था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

अग्निपथ योजना 2022 में साल लागू हुई थी, जिसके बाद उनकी बेटी इसमें जाना चाहती है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

रवि के मुताबिक, बिटिया बोली कि वह सेना में जाएगी। मैंने कहा- बेटा आगे बढ़ो।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मां बनना इन हसीनाओं के लिए नहीं रहा आसान, झेला मानसिक तनाव

ऐसी और स्टोरीज देखें