Jul 2, 2023

राशा थडानी में दिखता है रवीना टंडन का अक्स, अंबानी स्कूल से की है पढ़ाई

टाइम्स नाउ नवभारत

एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी बॉलीवुड में अपने डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उनका नाम राशा थडानी हैं, जिन्हें अजय देवगन की फिल्म में मौका मिलेगा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

देवगन की यह एक्शन-एडवेंचर फिल्म होगी, जो कि फरवरी 2024 में रिलीज होगी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

थडानी स्टारर यह मूवी नौ फरवरी 2024 को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हालांकि, मेकर्स की ओर से फिलहाल इस फिल्म के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आइए, जानते हैं 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस टंडन की बिटिया के बारे में:

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

राशा मुंबई (महाराष्ट्र) के प्रतिष्ठित धीरूभाई अंबानी स्कूल से पढ़ी हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्होंने इसी साल (2023 में) अपनी 10वीं की परीक्षा पास की है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

थडानी को प्रकृति, पर्यावरण और जानवरों (खासकर कुत्तों से) से बहुत प्यार है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्हें डांस से भी बहुत अधिक लगाव है और स्टूडियो को अपना "हैपी प्लेस" मानती हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

राशा में उनकी मां का अक्स दिखता है। उनका फेसकट कुछ हद तक रवीना जैसा है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Bigg Boss के इतिहास में इन 9 कंटेस्टेंट्स ने की गंदी हरकत, घर में पार की थी सभी हदें​

ऐसी और स्टोरीज देखें