Jun 18, 2023

कौन हैं आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर?

अभिषेक गुप्ता

फिल्म 'आदिपुरुष' के डायलॉग मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

47 साल के लिरिसिस्ट उत्तर प्रदेश के अमेठी में गौरीगंज से हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

स्कूल के दिनों से मनोज को कविताओं में खासा दिलचस्पी थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्होंने इलाहाबद यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई की है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ग्रैजुएशन के बाद वह काम की तलाश में 700 रुपए ले मुंबई आए थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

अनूप जलोटा के लिए तब उन्होंने भजन लिखा था और 3000 रुपए पाए थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

फिर 2004 में फिल्म "रंग रसिया" के डायलॉग लिखने का मौका मिला।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

टीवी में बिग बी ने मौका दिलाया तो 'कौन बनेगा करोड़पति' के लिए स्क्रिप्ट लिखी।

Credit: IANS

'एक विलेन' का 'गलियां' और 'केसरी' का 'तेरी मिट्टी' उन्होंने ही लिखा है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली-2 के हिंदी डायलॉग भी इन्होंने लिखे हैं।

Credit: IANS

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Karan - Drisha की हुईं शादी, लाल रंग के जोड़े में सनी देओल की बहू लगीं खूबसूरत

ऐसी और स्टोरीज देखें