Jun 17, 2023

जब इस एक्टर को देख तमन्ना भाटिया को मार गया था लकवा!

अभिषेक गुप्ता

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनकी छवि एक बोल्ड और कॉन्फिडेंट एक्ट्रेस की है।

Credit: IANS

वैसे, उनके सामने में भी कई ऐसे मौके आए, जब वह हक्की-बक्की रह गईं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ऐसा ही एक वाकया है, जब एक नामी एक्टर के आगे वह बिल्कुल सन्न रह गई थीं।

Credit: IANS

उन्होंने खुद इस मजेदार किस्से के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

बकौल भाटिया, "मैं तब उन्हें देखने के बाद बात तक नहीं कर पाई थी।"

Credit: IANS

उन्होंने बताया था- मैं चुप रह गई थी...मानो मुझे लकवा मार गया हो।

Credit: IANS

तमन्ना भाटिया इस दौरान सिर्फ उस नामी एक्टर को देखती रह गई थीं।

Credit: IANS

तमन्ना भाटिया इस दौरान सिर्फ उस नामी एक्टर को देखती रह गई थीं।

Credit: IANS

एक्टर ने जब इसके बाद भाटिया से पूछा था कि उन्हें क्या साथ में फोटो चाहिए?

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

जवाब में तमन्ना कुछ बोल नहीं पाई थीं। उन्होंने तब सिर्फ मुंडी हिलाई थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

तमन्ना के सामने तब जो एक्टर थे, उनका नाम ऋतिक रोशन है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सिर्फ 'आदिपुरुष' नहीं...ये भी हैं 'रामायण' पर आधारित फिल्में

ऐसी और स्टोरीज देखें