मान्यता की वजह से बहनों से लड़ पड़े थे संजू बाबा, पढ़ें पूरा किस्सा

Rahul Sharma

Feb 11, 2023

संजू बाबा की शादी को पूरे हुए 15 साल

संजय दत्त ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी पत्नी मान्यता दत्त को शादी की बधाई दी है।

Credit: Sanjay-Dutt-Instagram

मान्यता के लिए बहनों से लड़ गए थे संजय

कलाकार संजय दत्त मान्यता दत्त के साथ शादी करने के लिए घरवालों से लड़ पड़े थे। उन्होंने बहनों के खिलाफ जाकर मान्यता से शादी की थी।

Credit: Sanjay-Dutt-Instagram

संजू बाबा को हो गया था मान्यता से प्यार

संजय दत्त को मान्यता दत्त के साथ सच्चा प्यार हो गया था, जिसके बाद उन्होंने बहनों से लड़कर शादी की थी।

Credit: Sanjay-Dutt-Instagram

दो बच्चों के माता-पिता हैं संजू-मान्यता

संजय दत्त और मान्यता दत्त अब दो बच्चों के माता पिता है। ये दोनों बच्चों का साथ में ख्याल रखते हैं।

Credit: Sanjay-Dutt-Instagram

मान्यता रखती हैं घर का ख्याल

संजय दत्त फिल्मों के काम में व्यस्त रहते हैं और मान्यता दत्त घर का ख्याल रखती हैं।

Credit: Sanjay-Dutt-Instagram

मान्यता के खिलाफ थीं संजय दत्त की बहनें

संजय दत्त की बहनों को इस बात से ऐतराज था कि मान्यता दत्त बी ग्रेड फिल्मों की हीरोइन हैं। वो इसी कारण दोनों की शादी के खिलाफ थीं।

Credit: Sanjay-Dutt-Instagram

शादी के कुछ साल बाद मान गईं बहनें

संजय दत्त की बहनों ने शादी के कुछ वक्त के बाद मान्यता को स्वीकार कर लिया और दत्त परिवार फिर से एक साथ आ गया।

Credit: Sanjay-Dutt-Instagram

संजू बाबा फिर से फिल्मों में हो गए हैं एक्टिव

संजय दत्त एक बार फिर से फिल्मों में एक्टवि हो गए हैं। वो बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्मों में भी अहम किरदार प्ले करते नजर आते हैं।

Credit: Sanjay-Dutt-Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सिड-कियारा की वेडिंग पिक ने बटोरे इतने लाइक्स की ये 7 कपल्स रह गए पीछे

ऐसी और स्टोरीज देखें