Apr 29, 2024

90's में SRK को धमकाते थे अंडरवर्ल्ड के गुंडे, संजू बाबा ने जीप रोकी और फिर...

Rahul Sharma

नए-नए शाहरुख खान को परेशान करते थे लोग

90 के दशक में जब भी कोई एक्टर नया-नया बॉलीवुड में आता था तो उसे अंडरवर्ल्ड के लोग परेशान करते थे। शाहरुख खान को भी इस परेशान से दो-चार होना पड़ा था।

Credit: Instagram

फिल्में करते हुए परेशान रहते थे शाहरुख खान

अभिनेता शाहरुख खान फिल्में करते-करते परेशान रहा करते थे क्योंकि उनके सिर पर अंडरवर्ल्ड का खतरा मंडरा रहा था।

Credit: Instagram

संजय दत्त थे 80-90 के दबंग एक्टर

80-90 के दशक में संजू बाबा की तूती बोलती थी। वो इंडस्ट्री में दबंग एक्टर के तौर पर पहचाने जाते थे, जो दोस्तों की मदद करते थे।

Credit: Instagram

शाहरुख खान की मदद के लिए आगे आए संजय दत्त

अपने बाकी दोस्तों की तरह ही संजय दत्त शाहरुख खान की मदद के लिए भी सामने आए। संजू बाबा की दरियादिली शाहरुख खान को सालों तक याद रही।

Credit: Instagram

शाहरुख के पास संजू ने रोकी जीप और फिर...

शाहरुख ने केबीसी में बताया था कि संजू बाबा उनके पास कार से आए थे और उन्होंने कहा कि अगर कोई तुम्हें परेशान करे तो मुझे बताना।

Credit: Instagram

संजय के कायल हो गए थे शाहरुख खान

शाहरुख खान ने केबीसी में बताया था कि वो संजू बाबा को अपने बड़े भाई की तरह मानते हैं क्योंकि उन्होंने उनकी तब मदद की थी जब कोई भी उन्हें नहीं जानता था।

Credit: Instagram

यूं ही थोड़े ही न यारों के यार हैं संजू बाबा

संजू बाबा के इंडस्ट्री में सैकड़ों दोस्त हैं। उन्हें यारों का यार कहा जाता है क्योंकि वो बिना किसी फायदे के लोगों की मदद करते हैं।

Credit: Instagram

बाद में 90 के सुपरस्टार बनकर उभरे शाहरुख खान

अभिनेता शाहरुख खान के सिर से जब अंडरवर्ल्ड का खतरा उठ गया तो वो 90 के दशक के सबसे बड़े स्टार बनकर उभरे। उन्हें बाद में चलकर किंग खान का खिताब भी दिया गया।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: ​ये हैं पाकिस्तान की 7 हिट फिल्में, IMDB ने दी है इतनी रेटिंग​