Oct 6, 2024

Bollywood Kissa:जब नुसरत के सामने रोने लगे थे आनंद बख्शी, जानें क्यों नहीं रूक रहे थे आंसू

Abhay

बॉलीवुड फिल्मों में चलाया जादू

नुसरत फतेह अली खान ने बॉलीवुड की फिल्मों में अपने गानों से लोगों का दिल जीत लिया था।

Credit: Instagram

'कच्चे धागे' जुड़ा किस्सा हुआ था वायरल

फिल्म 'कच्चे धागे' से जुड़ा नुसरत फतेह अली खान और आनंद बक्शी किस्सा खूब वायरल हुआ था।

Credit: Instagram

अजय देवगन ने शेयर किया था किस्सा

अजय देवगन ने 'कच्चे धागे' से जुड़ा एक किस्सा बताया था कि आनंद बक्शी अपनी एक बात को लेकर नुसरत से अड़ गए। जिसका बाद में उन्हें पछतावा हुआ था।

Credit: Instagram

इस बात पर भड़क गए थे आनंद बक्शी

अजय देवगन ने बताया कि आनंद बक्शी ने नुसरत साब को मिलने के लिए बुलाया लेकिन वो नहीं आए इस बात पर वो भड़क गए थे।

Credit: Instagram

क्यों नहीं गए थे नुसरत फतेह अली खान

आनंद बक्शी के बार-बार बुलाने पर भी नुसरत इसलिए नहीं पहुंचे थे क्योंकि वजन ज्यादा होने की वजह से वो चल नहीं पाते थे।

Credit: Instagram

अंत में हार गए थे नुसरत

आनंद बक्शी के बार-बार के बाद नुसरत हार गए और लोगों को कहा की वो उनको बक्शी साब के यहां लेकर चले।

Credit: Instagram

देखते ही रो पड़े थे आनंद बक्शी

नुसरत फतेह अली खान जब आनंद बक्शी के पास पहुंचे तो उन्हें देखने के बाद वो अपने आंसू नहीं रोक पाए और नुसरत साब से माफी भी मांगी।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: Telgu Suspense Thriller:दिमाग के साथ खेला कर देंगी ये थ्रिलर फिल्में, अंत करेगा हैरान