Apr 22, 2025

बेहद खास है 'अबराम' का हिन्दी में मतलब? हिब्रू और यहूदी भाषा से भी है रिश्ता

Rahul Sharma

​सरोगेसी से पैदा हुए हैं अबराम खान​

शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम का जन्म गौरी की कोख से नहीं बल्कि सरोगेसी से हुआ है।

Credit: Instagram

​प्री-मैच्योर बेबी थे अबराम खान​

सरोगेसी से पैदा हुए अबराम खान का जन्म वक्त से पहले हो गया था, जिस कारण वो काफी वक्त तक अस्पताल में रहे।

Credit: Instagram

​यहूदी भाषा से है खास रिश्ता ​

शाहरुख खान ने एक दफा बताया था कि हजरत इब्राहिम को यहूदी में अबराम करते थे।

Credit: Instagram

​हिब्रू में अबराम का मतलब है स्पेशल​

हिब्रू भाषा में अबराम का मतलब राष्ट्रों का पिता या उच्च पिता होता है।

Credit: Instagram

You may also like

दोस्त की शादी में कीर्ति सुरेश की तरह सा...
New OTT Release This Week: अप्रैल के चौथ...

​हिन्दुओं के भगवान राम का भी आता है जिक्र​

किंग खान के अनुसार, उन्होंने छोटे बेटे का नाम अबराम इसलिए भी रखा था क्योंकि इसमें भगवान राम का नाम भी आता है।

Credit: Instagram

​किंग खान के जिगर के टुकड़े हैं शाहरुख​

अबराम खान पिता शाहरुख के जिगर के टुकड़े हैं। अबराम पिता के साथ ईदी देने के लिए फैंस के सामने आते हैं।

Credit: Instagram

​खान परिवार के असली शहजादे हैं अबराम​

अबराम, खान परिवार के असली शहजादे हैं। आर्यन-सुहाना से ज्यादा अबराम को घर में प्यार मिलता है।

Credit: Instagram

​मम्मी के लाडले हैं अबराम खान​

भले ही गौरी खान ने अबराम को अपनी कोख से पैदा न किया हो लेकिन वो उनसे बेशुमार प्यार करती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दोस्त की शादी में कीर्ति सुरेश की तरह साड़ी में जमाएं रंग, जल जाएंगी दूल्हे की सालियां

ऐसी और स्टोरीज देखें