Jun 12, 2023

'धनकुबेर' से कम नहीं हैं अनुष्का के पति विराट, कमाई के मामले में ऐसी है बात

अभिषेक गुप्ता

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली क्रिकेट के अलावा और जरियों से भी कमाई करते हैं।

Credit: AP

वह स्टार्ट-अप्स, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया के माध्यम से भी अच्छे पैसे कमाते हैं।

Credit: AP

कोहली की नेटवर्थ लगभग 1050 करोड़ रुपए है, सात करोड़ रुपए तो उनकी सिर्फ सैलरी है।

Credit: AP

उन्हें एक टेस्ट के 15 लाख, एक वनडे के छह लाख और एक टी-20 के तीन लाख रुपए मिलते हैं।

Credit: IANS

विराट एक T-20 लीग के 15 करोड़ रुपए पाते हैं। उन्होंने स्टार्ट-अप भी फंड कर रखे हैं।

Credit: IANS

इनमें रेज कॉफी, ब्लू ट्राइब, स्पोर्ट कॉन्वो, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज और चिजल आदि हैं।

Credit: IANS

विराट वीवो, मिंत्रा, नॉइस, रॉगन, ब्लू स्टार, वॉलिनी लग्जर, HSBC व MRF का प्रचार करते हैं।

Credit: IANS

एक दिन के ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वह साढ़े सात करोड़ से 10 करोड़ रुपए तक लेते हैं।

Credit: IANS

विराट एक इंस्टा पोस्ट के 8.9 करोड़ लेते हैं, जबकि एक ट्वीट के ढाई करोड़ लेते हैं।

Credit: IANS

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​ANUPAMA BIG TWIST : अनुज अनुपमा को अलग करने के लिए मालती देवी चलेगी यह चाल​

ऐसी और स्टोरीज देखें