Nov 12, 2023

War 2 में इन हसीनाओं की एंट्री ही चटा सकती है दुश्मन को धूल, ऋतिक पर भी पड़ेंगी भारी​

ashna malik

दीपिका पादुकोण

'वॉर 2' के लिए मेकर्स की नजर दीपिका पादुकोण पर है। फिल्म में उनका कैमियो हो सकता है। दीपिका की एंट्री बॉक्स ऑफिस हिलाने के लिए काफी है।

Credit: instagram

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट भी वायआरएफ के स्पाई युनिवर्स का हिस्सा बन चुकी हैं। ऐसे में मेकर्स की नजर 'वॉर 2' के लिए उनपर भी बनी हुई है।

Credit: instagram

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ ने 'टाइगर 3' में धाकड़ एक्शन किया है। अगर वह फिल्म में आती हैं तो तालियों से सिनेमाघर गूंज उठेगा।

Credit: instagram

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने कई फिल्मों में एक्शन किया है। अगर वह 'वॉर 2' में आती हैं तो फिल्म सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी।

Credit: instagram

नयनतारा

नयनतारा ने 'जवान' में जबरदस्त एक्शन दिखाया था। अगर वह 'वॉर 2' का हिस्सा बनती हैं तो धमाल मच जाएगा।

Credit: instagram

कृति सेनन

कृति सेनन ने 'गणपत' में एक्शन दिखाया था। 'वॉर 2' के लिए वह भी परफेक्ट साबित हो सकती हैं।

Credit: instagram

तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया ने 'बाहूबली' में एक्शन किया था। ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' के लिए वह भी परफेक्ट हो सकती हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इमरान हाशमी के करियर की पहली 100 करोड़ी होगी 'टाइगर 3', सपना हुआ साकार

ऐसी और स्टोरीज देखें