Jul 1, 2023

विजय वर्मा को नहीं आती थी अंग्रेजी, एक्टिंग से पहले करना पड़ा था यह काम

टाइम्स नाउ नवभारत

बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा बेहद मूडी मिजाज के हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हैदराबाद में जन्मे एक्टर को कभी इंग्लिश नहीं आती थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

स्कूल में वह पांचवीं क्लास तक हिंदी मीडियम से पढ़े हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यही वजह है कि उनका अंग्रेजी का बेस बेहद कमजोर था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

साल 2008 में वह हैदराबाद से मायानगरी मुंबई आए थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वैसे, उनकी सबसे पहली जॉब पेट्रो कार्ड बेचने की होती थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह लोगों को मनाते थे कि इस कार्ड से पेट्रोल पर छूट मिलेगी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्होंने एक माह तक यह काम किया। हफ्ते में उन्हें 2000 रुपए मिलते थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आगे वह कॉल सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने तीन महीने की ट्रेनिंग ली।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

विजय वर्मा ने इस दौरान काम के साथ अंग्रेजी भी सीख ली थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्हें जो पहली फिल्म मिली, उसके लिए कुछ एडवांस मिला, पर मूवी कभी न बनी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कार्तिक आर्यन को फ्लॉप होने से बचाएगी ये 7 फिल्में, मेकर्स ने लगाया करोड़ों का दांव

ऐसी और स्टोरीज देखें