Oct 17, 2023

'जीजा पर लट्टू हुई साली' इन सीरियल से तंग हुए दर्शक, मेकर्स से की ताला लगाने की मांग

Khushboo Dogra

कुमकुम भाग्य

कुमकुम भाग्य में भी लगातार एक ही कहानी देख लोगों का अब सर दर्द करने लगा है।

Credit: Instagram

परिणीति

सीरियल परिणीति में भी राजीव के पीछे परी और नीति के बीच जंग छिड़ी हुई है।

Credit: Instagram

बातें कुछ अनकही

कुछ ही महीने पहले शुरू हुआ बातें कुछ अनकही में भी बहन अपने ही बड़ी बहन के पति पर लट्टू हो जाती है।

Credit: Instagram

इमली

सीरियल इमली में भी चीनी अपनी ही छोटी बहन के पति पर डोरे डालती हुई नजर आई थी।

Credit: Instagram

ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आरोही बहन अक्षरा के सुहाग को छीनने में लगी हुई है।

Credit: Instagram

उडारियां

सीरियल उडारियां में एक जैसी कहानी देख दर्शक मेकर्स पर आग बबूला हो रहे हैं

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: 'टाइगर' बनने के लिए Salman ने मांगी मुंह खोलकर फीस, बाकी एक्टर्स ने निकाला मेकर्स का तेल

Find out More