Sep 21, 2023

BY: Rahul Sharma

विक्की की EX-GF को फिर मिला प्यार, कैट की वजह से टूटा था घर

विक्की कौशल की एक्स-गर्लफ्रेंड हैं हरलीन सेठी

अदाकारा हरलीन सेठी कलाकार विक्की कौशल की एक्स गर्लफ्रेंड हैं। हरलीन सेठी और विक्की ने करियर की शुरुआत एक साथ की थी।

Credit: instagram

काफी दिनों तक चला हरलीन-विक्की का अफेयर

हरलीन सेठी और विक्की कौशल का अफेयर काफी समय तक चला। इनके फ्रेंड्स को भी इनकी जोड़ी काफी पसंद थी।

Credit: instagram

करियर में आगे बढ़ते ही आने लगी दूरियां

ऐसा बताया जाता है कि हरलीन और विक्की के बीच दूरियां आने का सिलसिला तब शुरू हुआ जब ये दोनों काम में व्यस्त होते चले गए।

Credit: instagram

धीरे-धीरे अलग होते चले गए विक्की-हरलीन

हरलीन सेठी और विक्की कौशल धीरे-धीरे अलग होते चले गए। इनके बीच काफी दूरियां आ गईं जो कभी कम नहीं हुईं।

Credit: instagram

कैटरीना से बढ़ने लगी विक्की की नजदीकियां

हरलीन से अलग होते ही विक्की की नजदीकियां कैटरीना से बढ़ने लगीं।

Credit: instagram

कैट को डेट करने लगे विक्की कौशल

कलाकार विक्की कौशल कुछ समय के बाद कैटरीना कैफ को डेट करने लगे और इनका रिश्ता गहराता चला गया।

Credit: instagram

हरलीन की जिंदगी में हुई नए इंसान की एंट्री

विक्की कौशल से दूर होने के बाद हरलीन सेठी की निगाहें नए इंसान से लड़ने लगी।

Credit: instagram

वैभव राज गुप्ता से हुआ हरलीन को प्यार

ऐसा सुनने में आ रहा है कि हरलीन सेठी को गुल्लक कलाकार वैभव राज गुप्ता से प्यार हो गया है।

Credit: instagram

रिलेशनशिप पर नहीं लगी है पक्की मुहर

हरलीन सेठी और वैभव राज गुप्ता के रिलेशनशिप पर अभी तक पक्की मुहर नहीं लगी है लेकिन करीबियों को ऐसा लगता है कि ये दोनों डेट कर रहे हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शादीशुदा जिंदगी को मिट्टी में डाल फिल्मी करियर बनाने चली थी ये हसीनाएं

ऐसी और स्टोरीज देखें