ANUPAMA 7 TWISTS: वनराज को आया हार्ट अटैक, शाह हाउस वापस जाएगी अनुपमा?​

टाइम्स नाउ नवभारत

May 10, 2023

​काव्या ने छोड़ा शाह हाउस ​

काव्या ने शाह हाउस छोड़ने का फैसला कर लिया है। काव्या अपना सारा सामान लेकर शाह हाउस से चली जाती है।

Credit: star-plus

​वनराज को दिए ताने ​

घर से निकलने से पहले काव्या वनराज को ताने देती है, वह कहती है की तुमने जैसे मेरे साथ किया है एक दिन तुम्हारे साथ भी वैसा ही होगा।तुम भी एक दिन अकेले रह जाओगे।

Credit: star-plus

​वनराज को आया अटैक ​

काव्या के घर से निकलते ही वनराज परेशान हो जाता है। उसे काव्या के जाने से इतना सदमा लगता है कि उसे हार्ट अटैक आ जाता है।

Credit: star-plus

​बा ने किया अनुपमा को फ़ोन ​

बा तुरन्त अनुपमा को फोन करती है और रोने लगती है। बा अनुपमा को हॉस्पिटल आने के लिए कहती है।

Credit: star-plus

​अनुपमा जाएगी वनराज से मिलने ​

अनुपमा वनराज से मिलने हॉस्पिटल जाती है जहां पाखी अपनी माँ को देखकर रोने लगती है।अनुपमा उसे संभालती है।

Credit: star-plus

​अनुपमा बा में होगी बहस ​

बा अनुपमा को ताने देती है कि तुम्हारे पास भी कोई नहीं है और वनराज के पास भी कोई नहीं है तुम दोनों अब एक हो जाओ। इस बात पर अनुपमा बा को जवाब देती है कि मुझे किसी की ज़रूरत नहीं।

Credit: star-plus

​वनराज की चाल ​

वनराज अपनी माँ से कहता है कि अनुपमा को आप अंदर भेज दो मैं उससे मिलना चाहता हूँ।

Credit: star-plus

​शो में होगी नई एंट्री ​

वहीं आगे शो में नई एंट्री होगी। अनुपमा को डांस सिखाने उसकी गुरू मालती देवी शो में आने वाली है।

Credit: star-plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉलीवुड की इन 10 नई जोड़ियों को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं फैंस

ऐसी और स्टोरीज देखें