टाइम्स नाउ नवभारत
May 10, 2023
काव्या ने शाह हाउस छोड़ने का फैसला कर लिया है। काव्या अपना सारा सामान लेकर शाह हाउस से चली जाती है।
Credit: star-plus
घर से निकलने से पहले काव्या वनराज को ताने देती है, वह कहती है की तुमने जैसे मेरे साथ किया है एक दिन तुम्हारे साथ भी वैसा ही होगा।तुम भी एक दिन अकेले रह जाओगे।
Credit: star-plus
काव्या के घर से निकलते ही वनराज परेशान हो जाता है। उसे काव्या के जाने से इतना सदमा लगता है कि उसे हार्ट अटैक आ जाता है।
Credit: star-plus
बा तुरन्त अनुपमा को फोन करती है और रोने लगती है। बा अनुपमा को हॉस्पिटल आने के लिए कहती है।
Credit: star-plus
अनुपमा वनराज से मिलने हॉस्पिटल जाती है जहां पाखी अपनी माँ को देखकर रोने लगती है।अनुपमा उसे संभालती है।
Credit: star-plus
बा अनुपमा को ताने देती है कि तुम्हारे पास भी कोई नहीं है और वनराज के पास भी कोई नहीं है तुम दोनों अब एक हो जाओ। इस बात पर अनुपमा बा को जवाब देती है कि मुझे किसी की ज़रूरत नहीं।
Credit: star-plus
वनराज अपनी माँ से कहता है कि अनुपमा को आप अंदर भेज दो मैं उससे मिलना चाहता हूँ।
Credit: star-plus
वहीं आगे शो में नई एंट्री होगी। अनुपमा को डांस सिखाने उसकी गुरू मालती देवी शो में आने वाली है।
Credit: star-plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स