टाइम्स नाउ नवभारत
May 24, 2023
शाह हाउस में सभी डिम्पी और समर की शादी की रस्मों में व्यस्त हैं, शुरुआत में दिखाया जाएगा कि घर पर मेहंदी की रस्में हो रही है।
Credit: Star-Plus
माया अनुपमा को अपने हाथ पर मेहंदी से अनुज का नाम लिखने के लिए कहती है, यह सुनकर अनुपमा दंग रह जाती है।
Credit: Star-Plus
मेहंदी वाली गलती से अनुपमा के हाथ पर अनुज का नाम लिख देती है, यह देखकर बा मेहंदी वाली को डांटने लगती है।
Credit: Star-Plus
अनुज और अनुपमा एक दूसरे से दूर होकर भी पास हैं, दोनों संगीत में एक दूसरे से आँखो आँखो में बात करेंगे।
Credit: Star-Plus
बरखा माया से कहती है कि तुम अनुपमा को हल्के में मत लो वह तुम्हारा बना बनाया खेल बिगाड़ सकती है।
Credit: Star-Plus
वनराज और बरखा के बीच नई खिचड़ी पक रही है, दोनों फ़ंक्शन से उठकर अकेले में बात करने चले जाते हैं ।
Credit: Star-Plus
वनराज और बरखा पर नज़र रखते हुए कांता बेन उनके पीछे-पीछे जाती है और दोनों की बात सुन लेती है।
Credit: Star-Plus
दरसल वनराज और बरखा नई चाल चलने वाले हैं शो में आगे दिखाया जाएगा कि वनराज और बरखा मिलकर नया खेल खेलेंगे।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स